मौसम: बरसो सावन और बरसो, तुमसे है काफी उम्मीदे…SEE VIDEO

- Advertisement -

सलमान शेख@ झाबुआ LIVE…
आषाढ़ के खत्म हो जाने के बाद क्षैत्रवासीयो को श्रावण से उम्मीदे थी, क्योंकि सावन का महीना खूब बारिश के लिए जाना जाता है, लेकिन सावन ने शुरूआती दिनो में लोगो को परेशानी में रखा।
लोग सावन माह के शुरूआत के 4 दिन उमस भरी गर्मी से परेशान हुए, वहीं खेतो में फसले सूखने की कगार पर पहुंच गई थी। इसके कारण किसानो के चेहरो पर चिंता की लकीरे साफ नजर आ रही थी, लेकिन अब देर से ही सही आज सुबह से सावन बरसने लगा है। शहर में हो रही बारिश के बाद अब लोगो दिल से यही दुआएं निकल रही है कि बरसो सावन और बरसो, तुमसे है काफी उम्मीदें है। पेटलावद सहित संपूर्ण अंचल में हो रही बारिश ने सभी के चेहरों पर खुशी ला दी है।
मौसम में घुली ठंडक:
सावन की इस बारिश ने एक बार फिर उमस भरे मौसम में ठंडक घोल दी। लोगो गर्मी से निजात मिली। लगभग हर क्षैत्र में लगातार तेज और रिमझिम बारिश की खबरे आ रही है। हालांकि अब तक तेज गति से वर्षा क्षैत्र में नही हो पाई।