भवन आदिवासी विकास विभाग का लेकिन तुडवा दिये पंचायत ने

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिऐ झकनावदा से “जितेंद्र राठोड” की रिपोट॔ ॥IMG-20150615-WA0471

झाबुआ जिले की पेटलावद जनपद पंचायत के अंतग॔त आने वाली “झकनावदा” ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव अपने आगे एसडीएम कोट॔ के फैसले को भी नही मानते । तभी तो एसडीएम पेटलावद के एक फैसले को ठेंगा बताते हुऐ सरपंच सचिव ने आदिवासी विकास विभाग के उस भवन को तोड डाला जो 1956 मे बना था लेकिन आदिवासी विकास विभाग पहले भी उसे तोडने पर विधिवत विरोध दर्ज करवा चुका है ।

पूव॔ मे जब विभाग ने इस भवन को तोडने की पंचायती कोशिश को चोक, तहसील एंव एसडीएम मे चुनोती पंचायत की शिकायत करते हुऐ दी थी तब एसडीएम ने झकनावदा पंचायत को भवन की यथा स्थिती बनाऐ रखने का आदेश दिया था लेकिन अब मनमानी पर उतरते हुऐ भवन तोड दिया गया ।

जांच अधिकारियो को बोला झुठ

———————

आदिवासी विकास विभाग का भवन गिराऐ जाने की शिकायत पर झकनावदा आये राजस्व निरीक्षक श्रीवास्तव से पंचायत की ओर से यह बोला गया कि यहाँ दो बबूल के पेड थे जो गिर गये थे इसलिऐ भवन गिराना पडा जबकि पंचो का कहना है कि उक्त भवन के आसपास कोई पेड ही नही है ।

यह बोले जिम्मेदार——

कलेक्टर अरुणा गुप्ता का कहना है कि वह मामले को दिखवाती है ।

एसडीएम पेटलावद का कहना है कि अगर पंचायत ने आदेश की अवहेलना की होगी तो कार्रवाई की जायेगी ।

 

प्राचार्य शकुंतला शंखवार का आरोप है कि यह हमारा भवन है मामला एसडीएम कोट॔ मे है फिर भी पंचायत मनमानी कर रही है हम इसकी विभागीय शिकायत करेगे ।