झकनावदा मे नारकीय हालातों में है मुत्रालय

0

झाबुआ लाइव के लिऐ “झकनावदा” से ” जितेंद्र राठोड” की रिपोट॔ ॥

IMG-20150509-WA0026IMG-20150509-WA0395 जहाँ एक ओर पूरे देश मे “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी” का स्वच्छता अभियान चल रहा है वही मोदी की ही अपनी पार्टी भाजपा द्वारा शाशित मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के “झकनावदा” गांव में स्वच्छता के मामले में उल्टी गंगा बह रही है यहाँ की ग्राम पंचायत की लापरवाही से ना सिर्फ आने जाने वाले यात्रियों खासकर महिला यात्रियों को परेशानी उठाना पड रही है बल्कि यहाँ से गुजरने वाले यात्रियों के मन मे भी झकनावदा की छवि पर बुरा असर पड रहा है ।

 

चारो तरफ गंदगी का साम्राज्य

———————-

सालो पूव॔ पंचायत ने एक मुत्रालय बनाया था लेकिन उसकी साफ सफाई को लेकर पंचायत को कोई चिंता ही नही है आज यह मुत्रालय इस दशा मे है कि यदि गलती या मजबूरी मे कोई चला भी गया तो नक॔ यात्रा का अनुभव कर आता है सबसे बडी समस्या महिलाओं को आती है क्योकि उनके लिऐ मुत्रालय जाने का जो रास्ता है वहाँ गंदगी का अंबार है ओर एक गढढा भी है जिससे पार पाना महिलाओं के लिऐ अंसभव है ।

 

पंचो ने लगाया पंचायत पर आरोप

————————

झकनावदा के मुत्रालय की बदहाली से नाराज ओर परेशान गांव के पंचो “जितेंद्र राठोड, राजेश कासवा, रिंकू फकीरचंद्र माली, दिलीप डामोर, रामचंद्र मैडा, नानीबाई राठोड, सावित्री बाई , पूजलीबाई आदि ने ग्राम पंचायत सरपंच-सचिव पर घोर लापरवाही करने का आरोप इस मसले पर लगाया ओर कहाँ कि हर मसले पर जनता कि पहले हमे सुनना पडती है ओर सरपंच/सचिव नाकारा साबित हो रहे है लिहाजा अब हम सभी पंच कलेक्टर से शिकायत कर हस्तक्षेप करने की मांग करेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.