झकनावदा मे गंदगी का अंबार, पंचायत लापरवाह

- Advertisement -

चारौ ओर गंदगी का अंबार आखीर जिम्मेदार कौन…….झाबुआ लाईव के लिए झकनावदा से जितेन्द राठौर कि रिपोर्ट…झकनावदा पंचायत कि उदासिनता कहै या अपनी जिम्मेदारी से मुह मोडती नजर आ रही है गाम पंचायत झकनावदा मे मेन रोड कि गट्टरो मे जालिया नही लगने से बाईक सवार आये दिन दुर्घटना का शिकार होते है………

पंचायत कि हर मासिक बैठक मे बडे बडे पस्ताव बनते है….जमीनी  हकिकत कुछ और….गांम पंचायत कि मासिक बैठक मे पंचायत मे संरपच सचिव एंव पंच विकास के साफ सफाई और अन्य कार्य के पस्ताव बनाकर अपने आप को विकास पुरुष मानते है.पंरतु जमीनी हकिकत कुछ और है गांव मे चारो ओर गंदगी का साम्राराज्य है.गंदगी इतनी ज्यादा बड चुकी है कि किचड से कई जगह गट्टरे जाम हो चुकी है तो कई जगह अपना रास्ता ही बदल लिया है.लेकिन पंचायत का जनता कि ओर कोई ध्यान नही है चारो ओर फैली गंदगी किसी दिन बडी बिमारीया फैला सकती है जिम्मेदार कौन

 

.IMG-20150527-WA0209