फुटतालाब में जम रहा गरबाे का रंग, गणेश वंदना, शिव तांडव नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी 

- Advertisement -

लोहित झामर, मेघनगर 

फुट तालाब में नवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन से ही लोगों की भारी भीड़ उमड रही है। स्थानीय स्तर के साथ-साथ झाबुआ राणापुर पेटलावद थाना से भी लोग इस आयोजन में पहुंच रह फुट तालाब में नवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन से ही लोगों की भारी भीड़ उमड रही है। 

स्थानीय स्तर के साथ-साथ झाबुआ राणापुर पेटलावद थांदला से भी लोग इस आयोजन में पहुँच रहे हैं विशेष रूप से यहा कल्याणपुरा मेघनगर और सजेली जैसे छोटे गाँवो से आए समूह का गरबा आकर्षण का केंद्र बन रहा है वही गुजरात के कलाकारों द्वारा पारंपरिक गुजराती गरबा के माध्यम से लोगों को माँ की स्तुति के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन माँ भारती ग्रुप बडौदा द्वारा श्रीगणेश नाटिका….बबल ग्रुप इंदौर द्वारा गणेश वंदना बड़ौदा द्वारा शिव तांडव नृत्य की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी गईं…. अर्जुन समिति के सदस्य महंत मुकेश दास जी महाराज समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने बताया कि लोगों की भीड़ को देखते हुए लोगों के बैठने की सुविधा भी की जा रही है। वहीं महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं ताकि महिलाएं और पुरुष इस आयोजन में अनुशासन के साथ उपस्थित हो और मां की महाआरती और श्री फुटतालाब हनुमान मंदिर में दर्शन के साथ-साथ गरबो को भी ठीक से निहार सके।