माईक्रो फाइनेंस कम्पनी के व्यक्ति से हुई लूट का एक आरोपी गिरफ्तार

- Advertisement -

मेघनगर से लोहित झामर

माईक्रो फाइनेंस कम्पनी के व्यक्ति से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 3 दिन के भीतरी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दिनांक 05.10.23 को फरि. राहुल पिता ओमप्रकाश बामनिया द्वारा थाने आकर सुचना दिया की में माईक्रो फांयनेस कम्पनी में काम करता हु, आज दिन में करीबन 2.00 बजे के आस पास समुहों के पैसे 168600 रुपये का कलेक्शन कर वापस जा रहा था की रंभापुर रोड से अंदर बेडवाली रोड दो लिमडा (निम के पेड) के पास दो व्यक्ति डिलक्स मो.सा. से अपने मुह पर कपडा बांध कर आये और उसमे से एक ने चाकु दिखा कर मुझ से कलेक्शन के रूपयो से भरा बेग छिन कर भाग गये सुचना पर थाने पर अपराध क्रमांक-490/2023 धारा-392 भादवि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा अति.पुलिस अधिकक्षक श्री प्रेम लाल कुर्वे के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री रविन्द्रसिंह राठी अनुभाग थांदला के मार्गदर्शन मे मेघनगर टी आई श्री आरसी भास्कर के नेतृत्व में टीम गठीत कर आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये गये व आरोपीयो की तलाश के हर संभव प्रयास किये जाकर आज दिनांक को मुखबीर सुचना पर आरोपीयो की तलाश कर आरोपी मुकेश पिता कानु वसुनिया निवासी ग्राम झायडा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से लुटे गये रूपयों में से अपने हिस्से आये 50 हजार रूपये तथा घटना मे उपयोग कि गई मो.सा. डिलक्स, घटना के समय मुँह पर बाधा गया काले रंग का कपडा व घटना में उपयोग किया गया चाकु जप्त किया गया। एक आरोपी कमलेश पिता नाना परमार निवासी ग्राम मोद का फरार हो गया। फरार आरोपी कमलेश की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं।

विरुद्ध थाना कोतवाली व थाना थांदला सहित कुल 07 अपराध लुट,डकैती व मार पीट के दर्ज है।उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी मेघनगर निरिक्षक रमेश भास्करे,सउनि उमेश मकवाना,सउनि राजेश गुर्जर,सउनि लाल सिंह चौधरी,प्र.आर.492 राय सिंह,आर642 बंटु नलवाया,आर 607 दिनेश भयडिया,आर172 महेन्द्र व सायबर टीम आर.महेश प्रजापति,आर.संदिप झाबुआ का विशेष योगदान रहा है।

बरामद मश्रुका – नगद 50 हजार,घटना में उपयोग मो.सा. ,चाकु,काला कपडा

गिरफ्तार आरोपी का नाम – मुकेश पिता कानु वसुनिया उम्र-28 साल निवासी ग्राम झायडा थाना कल्याणपुरा

फरार आरोपीः-कमलेश पिता नाना परमार निवासी ग्राम मोद चोकी पिटोल थाना पर कई अपराधिक मामले दर्ज है।