71वें गणतंत्र दिवस पर शान से लहाराया तिरंगा

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

रंभापुर – पूरे भारत देश के साथ ग्रामीण क्षेत्र रंभापुर में भी 71 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम मनाया गया। नजर के कई धार्मिक स्थानों एवं स्कूलों में वह प्रमुख चौराहों पर झंडा वंदन किया गया।शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर प्रभारी मनोज पाल झंडा फहराया इसी तरह शासकीय कन्या स्कूल प्रभारी बसोड़ ,गायत्री विद्या मंदिर में प्रहलाद नायक, आदिमजाती सरकारी संस्था, रंभापुर चौकी प्रभारी हरि सिंह चुंडावत, स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर ,ग्राम पंचायत सरपंच बाबू सिंह गणावा ने झंडा वंदन किया! पश्चात सुबह 8 बजे ग्राम मुख्य मार्गों पर शासकीय व प्राइवेट स्कूल द्वारा स्काउट बैंड एवं भारत माता की जय जय के नारे के साथ प्रभात फेरी दशहरा मैदान पहुंची। दशहरे मैदान ग्राम का सामूहिक झंडा वंदन हुआ। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि सरपंच बाबू सिंह गणावा, उपसरपंच सुरेंद्र पडवाल, गुड्डू भाई ठाकुर,प्रविण कठौटा, डॉक्टर भरपोड़ा,पत्रकार हितेश खगड़िया,भुपेन्द्र बरमण्डलिया, भुरका भाई कांग्रेस नेता,डॉ शहलोद, लूणसिंह धमावत,पहलत सिंह नायक, कन्या प्राचार्य प्रभारी बसोड़,हेडसाहब शैलेन्द्र रघुवंशी, विद्यार्थी अध्यक्ष मुस्कान भंडारी सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया।बालक बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक वंदे मातरम राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी बच्चों को उत्साह वर्धन के लिए पुरस्कार भी वितरित भी किया गया।इस अवसर पर स्कूल के बालक बालिका व शिक्षिकाएं नगर के समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक खंडेलवाल व आभार प्रभारी प्राचार्य मनोज पाल ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.