जलते गैस सिलेंडर को घर से बाहर निकालने वाले चार पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

- Advertisement -


जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर थाने के अंतर्गत 4 जनवरी को सेजगांव रोड पर राजू पिता डेबू चौहान के घर मे गैस सिलेंडर में आग लगने की बड़ी घटना को जान जोखिम में डालने वाले चार पुलिसकर्मी प्रधान आरक्षक सुरेंद्र, प्रआर विक्रम, आर मनोज प्रवीण का ग्राम पंचायत परिषद नानपुर 26 जनवरी के सांस्क्रतिक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि सेजगांव रोड पर 100 से अधिक परिवार निवास करता है, और यहां के एक ग्रामीण के गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई थी। इस बात की खबर जब झाबुआ लाइव के नानपुर संवाददाता जितेंद्र वाणी को चली तो उन्होंने नानपुर थाने पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद उपरोक्त पुलिस कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घर में धुआं उठ रहा था तथा गैस सिलेंडर में आग लगी थी, जिसके बाद भी पुलिस कर्मियों ने जान जोखिम में डालते हुए कम्बल को पानी मे भिगोकर जलते गैस सिलेंडर के ऊपर डाल दिया तथा सिलेंडर घर से बाहर लाकर बुझा दिया जिस पर 26 जनवरी को सरपंच सावन मारू ने ग्राम पंचायत से सम्मानित किया गया।