साईंबाबा की 19वीं वर्षगांठ पर हजारों भक्तों ने की भंडारे में शिरकत

0


भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
नगर के अति चर्चित साई चौराहे पर पर स्थित साईं बाबा के प्रांगण में सोमवार को शिरडी वाले साईंबाबा का 19वीं वर्षगांठ समारोह मनाया गया। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।भंडारे में करीब 10 हजार साईंभक्तों ने प्रसादी का लाभ व बाबा के दर्शन करने मंदिर प्रांगण में पहुंचे। हजारों महिलाओं पुरुष साईंभक्त भजन व साईंबाबा की जय जय कार लगाते नजर आए। इस क्रम में शनिवार को बाबा का 1 जून सुबह अभिषेक एवं हवन पूजन मंत्रोच्चार के साथ किया गया जिसमें सुरेशचंद्र पूरणमल जैन परिवार, विजय पांचाल परिवार व दीपेश प्रजापत परिवार ने हिस्सा लिया। वही 31 मई की देर शाम साईंबाबा की पालकी भी जोर शोर से ढोल ताशों के साथ नगर में निकाली गई। साईंपालकी में सैकड़ों महिलाएं एवं बालिका एक जैसी वेशभूषा में सिर पर कलश धारण किए साईंभक्ति में नगर के मुख्य मार्गो से निकली। 31 मई को देर शाम गणेश महिला मंडल द्वारा विशाल भजन संध्या भी साईंबाबा मंदिर में की गई जिसमें सैकड़ों महिलाएं बाबा के भजनों पर झूमती गाती नजर आई । 1 जून को सुबह 12 बजे महाआरती के साथ साईं भंडारा आयोजित हुआ जिसमें सैकड़ों समाजसेवी एवं श्रद्धालुओं ने महा आरती का लाभ लिया। इस अवसर पर बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया गया जो देखते ही बन रहा था। नगर एवं ग्रामीण की जनता ने बढ़-चढक़र उक्त आयोजन में हिस्सा लिया इसमें दस से अधिक श्रद्धालु भोजन प्रसादी लाभ बाबा के दर्शन का लाभ दिया। उक्त जानकारी साई मित्र मंडल के अध्यक्ष सचिन चौहान एवं उपाध्यक्ष पवन सोलंकी द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.