जामनिया व गढवाडा मे हुआ तालाब का भूमिपूजन
झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
क्षेत्र की पेयजल एवं सिंचाई समस्या को देखते हुए विधायक कलसिंह भाबर ने जनता की मांग पर प्रयास कर क्षेत्र की 21 ग्राम पचायतों के लिए 1 अरब 55 लाख 4 हजार की लागत से निस्तार तालाब स्वीकृत करा कर क्षेत्र की जनता को सौगात दी। जामनिया व गडवाड़ा में बननेे वाले विधायक कलसिंह भाबर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश मेहता ने पुजा अर्चना कर गेती चलाकर निर्माण कार्य का भूमीपूजन किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक भाबर ने कहा कि तालाब के निमार्ण से आसपरस के किसानों को खेती करने में पानी यहां से पानी ले जाने में आसानी होगी। इन तालाबों के निमार्ण से यहां जल का ठहराव भी होगा जिससे हम आसपास के मकानों में पेयजल व्यस्था भी करगे मेरे क्षेत्र के किसान आत्म निर्भर बने इस लिए में दिन-प्रतिदिन क्षेत्र के विकास की योजना बनाता हूं। मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान से मिलकर उक्त योजनाओं की स्वीकृति लाता हूं दोनों तालाबों के भूमिपूजन के अवसर पर आदिम जाति अध्यक्ष रसीया पारगी, अशोक बसेर, पकज गुजर, कमेश गुजर, प्रताप बारिया, युसूफ भारती, गडवाड़ा के संरपच जवलाबाउजी, जामनिया के संरपच वसना डामोर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
यहां बनेगे तालाब-
ग्राम पंचायत खच्चरटोड़ी 49.14 लाख, ग्राम पंचायत ओचका 49.14 लाख, ग्राम पंचायत खालखंडवी 45.96 लाख, ग्राम पंचायत मालखंडवी 46.14 लाख, ग्राम पंचायत जामनीया 43.28 लाख, ग्राम पंचायत तादलादरा 49.35 लाख, ग्राम पंचायत बावडी फारेस्ट 77.42 लाख, ग्राम पंचायत कुकडीपाड़ा 73.12 लाख, ग्राम पंचायत सेमलिया चैनपुरी 49.93 लाख, ग्राम पंचायत मादल्दा 49.36 लाख, ग्राम पंचायत पासडोर 49.95 लाख, ग्राम पंचायत रतनाली 71.08 लाख, ग्राम पंचायत नौगावांनगला 49.82 लाख, ग्राम पंचायत टिमरवानी 49.64 लाख
Trending
- अंतरवेलिया क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
- गणतंत्र दिवस पर अणु पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने पीटी और नृत्य में मारी बाजी
- गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ क्षेत्र में धूम धाम से मनाई गई
- 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
- एकता ग्रुप के बैनर तले हुआ झंडा वंदन, 12 वर्षों की सामाजिक सेवा की सराहना
- गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह हुआ झंडा वंदन, स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाली
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..?
- आखिर इस बार गणतंत्र दिवस का रंग क्यों दिखा फीका..? मंच से गायब रहे पंच, निजी स्कूल की बेरुखी — बना चर्चा का विषय..? अर्पित चोपड़ा, खवासा जहाँ पूरा देश 26 जनवरी को गर्व और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाता है वहीं झाबुआ जिले के खवासा गांव में इस बार यह राष्ट्रीय पर्व कुछ फीका-सा नजर आया। गांव में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर कई चर्चाओं का दौर चलता रहा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई ग्राम पंचायत भवन पहुँची। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हर बार की तरह इस बार भी प्रभात फेरी से लेकर मंच तक कई पंचों की अनुपस्थिति साफ नजर आई। जनप्रतिनिधियों की यह गैर मौजूदगी ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। एक निजी स्कूल की प्रभातफेरी को लेकर बेरुखी खासी चर्चा का विषय बनी रही। आमतौर पर इस देशभक्ति पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहता है, लेकिन इस बार स्कूल के बच्चे मुख्य कार्यक्रम से दूर नजर आए। उक्त निजी स्कूल का स्टॉफ कुछ बच्चों को लेकर सीधा कार्यक्रम में पहुंचा और मंच पर बच्चों की प्रस्तुति करवाकर इतिश्री करता दिखाई दिया। प्रतिवर्ष एबीवीपी द्वारा झंडा वंदन किया जाता है लेकिन इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा झंडा वंदन कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया गया। यह भी नगरवासियों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। प्रभात फेरी के पश्चात ग्राम पंचायत भवन में सरपंच गंगाबाई खराड़ी द्वारा ध्वज फहराया गया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ और ध्वज को सलामी दी गई। आगे का कार्यक्रम कन्या स्कूल परिसर में आयोजित किया गया, जहाँ मंच पर भी कई पंचों की उपस्थिति नहीं दिखी। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गाने पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा मिठाई वितरण किया गया। राष्ट्रीय पर्व के इस मुख्य कार्यक्रम को लेकर पंचायत द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई। कुल मिलाकर, खवासा में इस बार गणतंत्र दिवस का उत्साह कहीं न कहीं कम नजर आया। पंचों की गैर हाजरी, परंपरागत प्रभात फेरी को लेकर स्कूल की बेरुखी लोगों को खटकती रही। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व जैसे अवसरों पर सभी को एकजुट होकर भाग लेना चाहिए, ताकि बच्चों और युवाओं में देशभक्ति की भावना और मजबूत हो सके।
- 77वे गणतंत्र दिवस पर कलेक्टर निवास एवं कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर नीतू माथुर ने किया ध्वजारोहण
- 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी