19 वा विशाल साईं भंडारा 1 जून को; बाबा की साईं पालकी के नगर भ्रमण,शाम को भजन संध्या का भी होगा आयोजन

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

– प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में साईं चौराहा स्थित शिरडी वाले साईं बाबा के मंदिर की 19वीं वर्षगांठ के आयोजन की भव्य तैयारी प्रारंभ हो गई। आयोजन समिति का अध्यक्ष सचिन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन को लेकर जहां मंदिर की सूंदर साज सज्जा की गई है। आयोजन के कार्यक्रम का प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है इस क्रम में 30 मई को शाम बाबा का अभिषेक व भजन संध्या, 31 मई को 4 बजे बाबा की पालकी यात्रा को नगर में भ्रमण कराया जाएगा व देर शाम स्थानीय महिला मंडल द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा ।1 जून को सुबह 9 बजे हवन व बाबा का भव्य श्रंगार के बाद महाआरती के साथ प्रति वर्ष अनुसार दस हजार से अधिक बाबा के भक्त भोजन प्रसादी का लाभ लेंगे । तैयारियों में समिति के उपाधयक्ष पवन सोलकी व अन्य सदस्य तन मन धन से आयोजन को सफल बनाने का कार्य कर रहे हैं। साई मित्र मंडल समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में दर्शन लाभ एवं भोजन प्रसादी भंडारे का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है।

 

 

)