मेघनगर@लोहित झामर
मेघनगर साई चौराहा स्थित नाकोड़ा किराना स्टोर पर 2 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया गया। दुकान मालिक संजय बाफना ने बताया गया की वो दुकान पर अपनी माताजी को बिठा कर घर गए थे। इस दौरान 2 व्यक्ति आय और दुकान में काम करने वाले लड़के से अलग अलग समान का बोला और दूसरे व्यक्ति ने दुकान के अंदर जाकर 9000 से 10000 रु लूटकर फरार हो गए।
