मेघनगर, लोहित झामर
पुण्य सम्राट श्री जयंतसेन सुरीश्वर जी म.सा. के छठी पुण्य स्मरण व स्वर्गीय रमेशचंद्र भंडारी की स्मृति में अखिल भारतीय राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद व रूपकुंवर बहन रमेशचंद्र भंडारी परिवार द्वारा इस निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ हुआ जिसका समापन सायं 4:00 बजे हुआ, जिसमें कुल 103 मरीजों ने लाभ लिया।
