स्कूल जाने का मार्ग हुआ गड्ढों में तब्दील, बारिश में विद्यार्थी हुए परेशान

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

मेघनगर के समीप ग्राम पंचायत रंभापुर के आश्रित रंभापुर में गांव से शासकीय स्कूल तक जाने का रास्ता का बदहाल है। जगह-जगह गड्ढों में कीचड़ भरा हुआ है। छात्र-छात्राओं को स्कूल आने-जाने में बहुत परेशानी हो रही है।कई बार स्कूल के बच्चें फिसलकर गिर जाते हैं।कीचड़ भरे रास्ते में विद्यार्थी कई बार फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं के हाथ-पैर में भी चोटें भी आई है। इससे उनके शाला गणवेश भी गंदे हो जाते है। यही नहीं सड़क पर कीचड़ होने के कारण ग्रामीणों को भी आने-जाने में परेशानी होती है। कई बार मोटरसायकल चालक भी गिर चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया की देश की आजादी को 72 साल हो चुके हैं लेकिन देश आजादी के बाद से इस उक्त रास्ते पर रोड नही बन पाई। रोड बनाने की मांग संबंधित अधिकारियों चुके हैं। लेकिन अधिकारियों ने आज तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के पूर्व में मेघनगर आगमन पर इस मुद्दे को उठाया गया था ।तब इस रोड की घोषणा कर टेंडर हुआ था लेकिन टेंडर की राशि आज तक ग्राम पंचायत में नहीं पहुंचे जिससे आज भी हालात जस के तस बने हुए है।

विद्यार्थियों ने की पक्का रोड बनाने की मांग

जल्द दुरुस्त करने की मांगविद्यार्थियों ने जल्द से जल्द इस सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। विद्यार्थी मुस्कान जैन, राकेश नायक, टीना, मनीषा डामोर, जय नायक,आदि ने कहा है कि यदि हमारी मांगों पर ध्यान न देते हुए सड़क नहीं बनाई गई तो हम स्कूल जाना बंद कर देंगे। इस संबंध में चर्चा करने पर ग्राम पंचायत सरपंच बाबू गणावा ने बताया कि यदि किसी बड़ी योजना से ग्राम पंचायत रंभापुर को उक्त रोड का टेंडर या पैसा मिलता है तो हम जल्दी ही रोड को बना देंगे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.