सोशल मीडिया पर उन्माद रोकने के लिए कलेक्टर-एसपी ने नागरिकों की बैठक लेकर दी हिदायत

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमण्डलिया की रिपोर्ट

मेघनगर थाना परिसर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।इस आयोजन मुख्य रूप से जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना , पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन , एसडीओपी एन एस रावत ,एसडीएम अशफाक अली  विशेष रूप से उपस्थित थे । इस बैठक में विशेष रूप से सोशल मिडिया पर वर्ग  विशेष , धर्म विशेष , के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी ,भाषण या कोई आपतिजनक पोस्ट करता है तो धार्मिक उन्माद फेलाने वाले घ्रणा फेलाने वाले ,या मानव शरीर को निवस्त्र बताने वाले वीडियो या मेसेज पोस्ट करता है तो जिले की अमन और शांति भंग करने के मामले में उसके विरुद्ध कठोर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी।जिसके लिए पुलिस द्वारा सायबर सेल गठित की गई है। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कहा की मेघनगर के ओघोगिक इलाके में केमिकल प्लांट को छोडकर अन्य फेक्टरियो को यहा लाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमे आप सभी का सहयोग जरूरी है । नगर में शांति और आपसी प्रेम बना रहे है  इसलिए आप सभी से अनुरोध है की सोसियल मिडिया का दुरुपयोग न करे और शांति अमन चेन का वातावरण पैदा करे  नगर के पत्रकारो द्वारा पुलिस के जंजर हो रहे मकानों को लेकर पुलिस अधीक्षक से इस मामले में बात की तथा मांग की इन भवनों की जगह नवींन भवन बनाये जाए। साथ कलेक्टर आशीष सक्सेना से नगर में नगर परिषद द्वारा प्याऊ की व्यस्था तथा  रेल्वे स्टेशन के समीप सुलभ शोचालय के निर्माण की मांग , ओघोगिक इलाके में बगीचा निर्माण की बात कही। इस अवसर पर नगर के थाना प्रभारी जे आर बर्डे , तहसीलदार बाबू सिंह निनामा,नगर परिषद CMO प्रमोद तोषनीवाल , जनपद CO वीरेंद्र सिंह रावत , गणमान्य नागरिक , नगर के पत्रकारगण सहित पुलिस स्टाफ भी मोजूद था  ! 

Leave A Reply

Your email address will not be published.