सिंगल पट्टी रोड हुआ कीचड़ में तब्दील, दो बाइक आपस में भिड़ी, दो गंभीर

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रंभापुर कालिका माता मंदिर के समीप दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत में मोटरसाइकिल सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में कौशिक पिता सुरेंद्र सिंह घोती एवं कौशक की माता अंशा घोती को पास के ही निजी वाहन से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के अनुसार कौशिक मेघनगर से रंभापुर आ रहे थे तभी कालका माता मंदिर के समीप सामने से तेज गति से आ रहे दूसरे मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल की अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में कौशिक को हाथ की कोनी एवं जबड़े में गंभीर चोट लग। वही कोशिश की मां को सिर में हल्की चोट आई है सूचना मिलते ही मेघनगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुचकर कानूनी करवाई करने में जुट गई।

सिंगल पट्टी रोड होने से होते हैं अक्सर हादसे
मेघनगर से मांडली जाने का रास्ता प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनाया गया था जिस पर उक्त रोड पर 40 से अधिक गांव के रहवासी वाहा-जाही करते हैं बारिश के पूर्व उक्त रोड के ठेकेदार द्वारा रोड की साइड भरने का कार्य किया गया था जिसमें पक्की मोरम की जगह धूल मिट्टी डाल दी गई थी बारिश होते ही जब रोड के साइड पानी बहने लगा तो वह धूल कीचड़ में तब्दील होकर रोड पर आने लगा जिसके बाद अक्सर पिछले 5 दिनों में देखें तो कई घटनाएं एक्सीडेंट की रोड पर कीचड़ की वजह से हो चुकी है ठेकेदार को इस संबंध में कई बार शिकायत की गई लेकिन देखने सुनने वाला कोई नहीं।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.