साईं मंदिर पर 20वां प्रतिष्ठा उत्सव सादगी से मनाया

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
पश्चिमी मध्य प्रदेश के मेघनगर साईं चौराहा पर स्थित चमत्कारी साई मंदिर पर 20 वर्षों से चले आ रही परंपरा को जीवित रखते हुए साईं प्रतिष्ठा उत्सव आयोजित किया। कोविड 19 के बीच भी सादगी पूर्वक सोमवार को 20वां साई प्रतिष्ठा उत्सव मनाया गया। मंदिर के पुजारी अनोखी लाल दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को प्रतिष्ठा उत्सव कोविड-19 की वजह से सादगी पूर्वक मनाया गया। नगर के दीपेश प्रजापत एवं परिवार हवन पूजन का लाभार्थी रहा। वही महाआरती के लाभार्थी सुरेश चंद पूरणमल जैन पप्पू भैया रिंकू राजेश जैन परिवार ने महाआरती का लाभ लिया।मंदिर समिति ने बताया की इस वर्ष कोरोना के चलते आयोजन में शासन प्रशासन के नियमों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उत्सव मनाया व प्रतिवर्ष होने वाले आयोजन 2020 में भी आयोजित किए गए। भजन संध्या एवं साईं पालकी से नगर भ्रमण व भोजन प्रसादी भंडारा आयोजन नहीं कर पाए। लेकिन मंदिर में मंत्रोच्चार एवं बाबा से पूजा.अर्चना का दौर दिन वह देर शाम चलता रहा। साईं बाबा इस वर्ष पालकी में सवार होकर नगर का हाल जानने नहीं निकलेण्ण् लेकिन साई जगत विधाता है वह सब का ध्यान रखते हैं। साईं मित्र मंडल द्वारा प्रसादी की व्यवस्था भी घर पहुंच के हिसाब से की गई।प्रसादी का लाभ सेकड़ो साईं भक्तों ने घर बैठे आनंद लिया। साईं मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि आगामी वर्ष में बाबा के आशीर्वाद से सब कुछ ठीक रहा तो पिछले वर्ष की तुलना आगामी वर्ष में प्रतिष्ठा उत्सव का भव्य आयोजन होगा। कोविड.19 की वजह से इस वर्ष आयोजन धूमधाम से आयोजित नहीं हो पाया, लेकिन सोशल मीडिया पर बाबा के मनमोहक श्रृंगार एवं महाआरती का आनंद लेकर हर कोई भक्त कह रहा था, सबका मालिक एक।

Leave A Reply

Your email address will not be published.