शांतिपूर्ण करवाए गए बंद को व्यापारियों का पूर्ण सहयोग, दिनभर रहा नगर बंद

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
भारत बंद के आह्वान पर आज मेघनगर में भी इसका व्यापक असर भी दिखाई दिया। इस दौरान एसटी-एससी युवाओं ने सुबह से ही नगर को बंद करने के लिए नगर के व्यापारियों व दुकानदारों से हाथ जोडक़र करते नजर आए जिससे कि व्याापरियों ने अपना पूर्ण सहयोग दिया। अपनी दुकाने सुबह से ही बंद रखी जो दुकानें खुली थी उन दुकानों को संगठन के युवाओं ने नारे लगाते हुए। जय भीम का नारा है भारत देश हमारा है एक तीर एक कमान एसटी-एससी एक समान, हम हमारा अधिकार मांगते नहीं किसी से भीख मांगते, भारत माता की जय इस तरह के नारों से पूरा बाजार गूंज उठा। इस दौरान पुलिस भी मुस्तैद नजर आई। 21 मार्च को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसटी-एससी अत्याचार निवारण अधिनियम के संबंध में दिए गए। निर्णय की वजह से उक्त अधिनियम एक प्रकार से निष्प्रभावी हो जाएगा और एसटी-एससी समुदाय पर होने वाले अत्याचारों परोक्ष रूप से बढ़ोतरी होगी। इस निर्णय पर पुन विचार करने की मांग करते हुए संपूर्ण भारत में एसटी-एससी समुदाय द्वारा 2 अप्रैल को शांतिपूर्ण भारत बंद का आह्वान किया गया इसी कड़ी में मेघनगर भी बंद रहा। इस अवसर पर आसपास के एसटी-एससी अरुण औहरी, महेश गहलोत, चंचल, रोशन बारिया, पप्पू मुणिया, दीपक खराड़ी, मुन्ना बसोड, गुड्डा चौहान, जॉनसन, राजा मानसिंह, विकास, जैकी, पारस, आदी संगठन के सैकड़ो युवाओ मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.