वाहेगुरु मित्र मंडल ने गुरु नानक जयंती मनाई, 551 प्रकाश उत्सव पर महाआरती व भंडारे के कार्यक्रम हुए

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

प्रकाशोत्सव पर्व सोमवार को देश व जिले भर के साथ मेघनगर में भी धूमधाम से मनाया गया। नगर में सरकारी हॉस्पिटल के पीछे वाहेगुरु मित्र मंडल द्वारा गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में गुरु पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समाजसेवी दिलीप देवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सिख पंथ के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी के 551वें प्रकाशोत्सव पर्व पर सिख संगत व श्रद्धालुओं द्वारा 2 दिन तक प्रतिवर्ष अनुसार आयोजन हुआ जिसमे श्रीअखंड पाठ का अरदास कर भोग डाला गया और श्रद्धालुओं में प्रसाद बांटा गया। गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए शबद व कीर्तन किया गया ओर श्रद्धालुओं द्वारा गुरु के भजन गाए गए और श्रद्धालुगण झूमते रहे। इस मौके पर सोमवार को दिन में 12 बजे सभी ने मिलकर महाआरती एवं 1 बजे विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया और भंडारे में लोगों ने बढ़-चढ़कर सेवा की।आयोजन के बाद नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर गुरु महिमा का गुणगान किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.