राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का समझाया महत्व

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर में महिला बाल विकास परियोजना मेघनगर में राष्ट्रीय बालिका दिवस का दूसरा चरण संपन्न हुआ, जिसके तहत नगर के कम्यूनिटी हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मेघनगर थाना प्रभारी जेआर बरडे उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर पर्यवेक्षक रेवा गरवाल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के महत्व को समझाया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने किशोरी बालिकाओं को समझाइश दी। वही मुख्य अतिथि मेघनगर थाना प्रभारी बरडे ने कहा कि पुलिस को सूचना मिलने के बाद पहुंचती है उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ घटनाए बढ़ती जा रही है। मगर हम जागरूक नहीं होते उन्होंने एक बालिका जो मात्र 2 दिन की थी उसको खेत में फेंक कर चला गया। इस घटना का भी जिक्र कर सभी को समझाइश दी। इस अवसर पर मेघनगर पर्यवेक्षक अर्चना डाबी ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में एएसआई केएल प्रजापत, आंगनवाडी कार्यकर्ता, किशोरी बालिका सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.