राम रोटी अणु दरबार के रूप में अनूठी पहल की शुरूआत

0

मेघनगर, हमारे प्रतिनिधिः मकर संक्रांति के सुअवसर पर राम रोटी अणु दरबार का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मंदिर महंत बद्रीदासजी महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अनूठी पहल के तहत मानव सेवा पुण्यार्थ समिति द्वारा असहाय व निराश्रित लोगों के लिये प्रतिदिन दोपहर में भोजन की व्यवस्था जुटाने के लक्ष्य के साथ माह में एक दिन निःशुल्क मेडिकल चेकअप करवाने की भी योजना बनाई गई। जिसमें पूरे नगर से कई लोगो का सहयोग मिलना प्रारंभ हो गया है।

मानव सेवा पुण्यार्थ समिति अध्यक्ष श्री भंडारी ने समिति के उदेश्यों की जानकारी देते हुए योजना की विस्तृत जानकारी दी। पत्रकार विमल जैन ने समिति के सभी सदस्यों को इस पुनित कार्य के लिये बधाई देते हुए उपस्थित सभी लोगो से इस कार्य में तन, मन, धन से जुडने की बात कही। सेवानिवृत्त प्रेमलता भट ने भी कार्य की सराहना करते हुए सभी लोगों से सहयोग की बात कही।

समिति के मुख्य सलाहकार पुरूशोत्तम प्रजापति ने समिति को एक रजिस्टर्ड संस्था के रूप में पंजीयन करवाने की बात कहते हुए विस्तृत जानकारी दी व संस्था के पंजीयन करवाने से होने वाले लाभों को बताया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी मिश्रीमल वागरेचा, पुरूषोत्तम प्रजापति, नगर परिषद अध्यक्ष ज्योति नटवर बामनिया, विमल जैन, कांतिलाल भंडारी, राजावतजी, नानुराम नायक, विश्वकर्मा झा, प्रेमलता भटट, सुनिल मिमरोट, थाना प्रभारी एम एल भाबर, फादर राजू, डॉ. उमेश जोशी आदि उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत मानव सेवा पूण्यार्थ समिति के अध्यक्ष प्रकाश भंडारी, राजू डामोर, भरत मिस्त्री, शेरखान पठान, पंकज वागरेचा, संदीप नायक, मनिष सोनी, शांति सोलंकी, लाखन देवाणा, संजय गुप्ता, प्रविण सोनी आदि ने किया।

इस अवसर पर समिति के विभिन्न पदाधिकारियों की भी घोषणा की गई। बुधवार के शुभारंभ कार्यक्रम का लाभ रोटरी क्लब ने लिया। वही कई समाजसेवी ने भी इस अवसर पर अपनी ओर से विशेष दान राशि से सहयोग देकर वर्ष की कई दिनांको पर अपनी ओर से भोजन करवाने की घोषणा की। कार्यक्रम के बाद समाजसेवी मिश्रीमल वागरेचा व उपस्थित अतिथियों ने राम रोटी अणु दरबार को रिबीन काटकर उदघाटन किया। जिसके बाद उपस्थित करीब 150 साधु संतो, अंतरवेलिया निराश्रित आश्रम के बच्चों व मूक बधिर आश्रम के बच्चों को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गईं कई साधु संतो ने इस नायब पहल को सराहा व आयोजनकर्ताओं को आशीर्वाद दिया। सभी ने संत सेवा को समाजसेवा बताया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे रोटरी क्लब अध्यक्ष विनोद बाफना ने अपने उदबोधन के दौरान दान का विशेष महत्व समझाया।

रोटरी क्लब सचिव भरत भाई मिस्त्री ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के अनंतराव जोशी, बापू सोनगरा, मनीष गिरधाणी, सागरमल जैन, रवि बोलिया, चिराग भंडारी, गोविन्दा प्रजापत आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.