रामदल अखाड़े में पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
स्थानीय रामदल अखाड़े में चल रहे पांच दिवसीय योग शिविर का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ इस शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के योगाचार्य स्वामी विश्वामित्र के द्वारा नगर की जनता को योग प्राणायाम से होने वाले लाभ की जानकारी दी। इन 5 दिनों में दी गई स्वामीजी ने घुटना दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, हार्ट अटैक साइटिका माइग्रेन आदि रोगों से छुटकारा पाने के लिए लोम विलोम कपालभाति प्राणायाम की विधि बताई गई। स्वामी जी ने बताया कि हर व्यक्ति को यदि पूरे दिन के समय में से एक घंटा प्रात: 6-7 बजे तक एवं एवं परिणाम करता है तो वह व्यक्ति हमेशा तंदुरुस्त रहेगा। शिविर आयोजन समापन के अवसर पर राम दल अखाडा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम प्रजापति ने स्वामीजी के द्वारा रोटरी क्लब के माध्यम से रामदल अखाड़ा में योग की अलख जगाई उसके लिए रामदल अखाड़ा समिति की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। अखाड़ा में लगे योग शिविर से लोगों ने जब लाभ लिया तो उनके चेहरे की प्रशंसा वह उत्साह उनको होने वाले लाभ को दर्शा रहा था जिसका कारण शिविर में दिन प्रतिदिन योग क्रिया से जुडऩे के लिए संख्या भी बढ़ रही थी, जिस कारण प्रजापति ने स्वामी जी से अखाड़ा परिसर में लगातार योग शिविर की अवधि बढ़ाने का निवेदन किया अखाड़े में शिविर में उपस्थित सुनील पीचा, डॉ. किशोर नायक, मांगीलाल नायक, विनोद बाफना ने भी अपने शब्दों में स्वामी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की योग शिविर के सूत्रधार भरत भाई मिस्त्री ने योग में प्रेरणा पाने वाले सभी आगंतु का आभार व्यक्त करते हुए सतत योगा करने का आग्रह किया। इस अवसर पर स्वामीजी ने सभी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप लोग शिविर को सुचारू रखें बीच.बीच में जब भी आपको आवश्यकता होगी मैं उपलब्ध रहूंगा। शिविर के इस आयोजन में विशेष करके भाजपा महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, अनिल सोनी, नंदकिशोर प्रजापति, गब्बू भाई, राजेश भंडारी, गुलाबसिंह निनामा, काजल शर्मा, सलोनी प्रजापत, किरण बाला प्रजापत, कादरी, मुन्नी बहन सोनी के सहित बड़ी संख्या में पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.