मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की पहल, ईवीएम प्रदर्शनी

0

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

कलेक्टर रोहित सिह के निर्देश व मेघनगर एस डी एम एल एल गर्ग के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आम लोगों को ईवीएम मशीन के बारे में जानकारी देने सिलसिला चल रहा है। जिले के मेघनगर नगर परिषद क्षेत्रों के साथ-साथ नगर के सभी 15 वार्डों में में भी जगह-जगह ईवीएम मशीन सेट की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। ईवीएम मशीन सेट में वीवीपैट, सीयू, बीयू मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक और शासकीय संस्थाओं में अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई भी दिलाई जाना है। ईवीएम प्रदर्शनी आयोजन में बुधवार को मेघनगर नगर परिषद मैं भी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से मेघनगर नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी विकास डावर , महिला बाल विकास विभाग से सुपर वाइजर अर्चना साकेत अनिता कटारा मधु खपेड गुलाब सिंह खदेड़ा रेखा गणावा सबीना खराड़ी व नगर परिषद कर्मी लीला बहन व आमजनता उपस्थित रही मतदाताओं को ईवीएम मशीन प्रयोग की जानकारी दी गई।

प्रत्येक वार्ड में 6 दिसंबर तक चलेगी ईवीएम की प्रदर्शनी

नगर के वार्ड क्रमांक 1 से 7 तक ईवीएम प्रदर्शनी आयोजन में प्रभारी के रूप में गुलाब सिंह खदेड़ा बी एस जनपद शिक्षा केंद्र मेघनगर,श्रीमती अनीता कटारा सुपरवाइजर महिला बाल विकास विभाग मेघनगर द्वारा सतत ईवीएम की प्रदर्शनी की जा रही है ।वहीं वार्ड क्रमांक 8 से 15 तक रेवाराम मोहरे बी एस जनपद शिक्षा केंद्र मेघनगर, श्रीमती मधु खपेड सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग मेघनगर द्वारा प्रत्येक वार्ड में सुबह 11 बजे से 4 बजे तक ईवीएम मशीन की प्रदर्शनी एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समझाइश दी जा रही है। ईवीएम प्रदर्शन एवं मतदाता जागरूकता अभियान का नोडल अधिकारी मेघनगर बालक स्कूल प्राचार्य एन एस नायक को नोडल अधिकारी न्युक्त किया हैं वे लगातार अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.