भीषण गरमी के बाद नगर में सार्वजनिक प्याऊ नदारद, निजी प्याऊ लगाकर कर रहे प्यासे गले को तर

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघमगर

सरकारी सार्वजनिक प्याऊ देखरेख के अभाव में हुए बदहाल

क्षेत्र में ग्रीष्मऋतु अपने पूरे शबाब पर है। मार्च से लेकर अगस्त तक उमस के साथ यहां के निवासियों को गर्मी की चुभन व पानी की प्यास से परेशान करती है। बात करें मई माह में गर्मी की तो नौतपा की गर्मी 25 मई से 4 जून तक रहेगी। नौतपा में सूर्य से पृथ्वी की दूरी कम हो जाने से अत्यधिक तापमान होने से भारी झुलसा देने वाली 9 दिनों की गर्मी का आलम पूरे मध्यप्रदेश के साथ देश के कई हिस्सों में देखा जा सकता है। मेघनगर की बात करें तो यहां पर मेघनगर नगर परिषद की बंटाधार स्थिति किसी से छिपी नहीं है। हर साल गर्मी में सार्वजनिक प्याऊ लगाने की नौटंकी मेघनगर नगर परिषद द्वारा की जाती है और लाखों के बिल गर्मी खत्म होने के बाद लगाकर निजी जेब भरने के लिए पैसे निकाल लिए जाते हैं। इन सबके बीच ग्रामीण अंचल से मेघनगर आने वाले कई रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से यात्रा करने वाले यात्री एवं बाजार में खरीददारी के लिए आई अंचल की जनता दिनभर पानी की तलाश में प्यासी रह जाती है व मजबूरन उन्हें अपने जेब से पैसा निकाल कर पानी बॉतल या पानी पाउच खरीदने पर मजबूर होना पड़ता है। नगर परिषद के पूर्व पंचायत राज में मेघनगर में सार्वजनिक प्याऊ की स्थिति काफी अच्छी थी यहां पर झाबुआ चौराहा, बस स्टैंड, आजाद चौक, साईं चौराहा, टेंपो स्टैंड पर सार्वजनिक प्याऊ लगाया जाते थे। लेकिन वर्तमान में नगर परिषद द्वारा मात्र एक स्थान पर बस स्टैंड यात्री धर्मशाला में गिनी चुनी कैन बिना समय से लाकर सार्वजनिक प्याऊ का दिखवा भर किया है। कभी-कभार टेम्पो स्टैंड ओटले पर कुछ केने रख रस्म अदायगी कर देते हैं। ऐसे में सार्वजनिक प्याऊ के नाम अपना स्वार्थ को सिद्ध करने वाली मेघनगर नगर परिषद के लोग फर्जी बिल लगाकर जमकर चांदी काटने में मशगुल है।

समाजसेवियों द्वारा निजी प्याऊ लगाकर राहगीरों के कंठ को कर रहे तर

कहते हैं मानव सेवा ही माधव सेवा है जिसको मेघनगर के समाजसेवी सार्वजनिक जनता के लिए निजी प्याऊ लगाकर सेवा को परिपूर्ण कर रहे है। यहां निजी प्याऊ की बात करें तो रोटरी क्लब द्वारा सराहनीय चलित प्याऊ भंडारी परिवार, साईं चौराहे पर साईं मित्र मंडल व सुरेश चंद पूरणमल जैन मित्र मंडल, झाबुआ चौराहे पर गायत्री परिवार एवं मुस्लिम समाज के सांची पॉइंट संचालक, ज्ञान मंदिर के समीप जैन समाज, आजाद चौक पर स्थानीय दुकानदारों द्वरा व ब्रजवासी परिवार, सब्जी मंडी पर वागरेचा व भण्डारी परिवार, बैंक ऑफ बड़ोदा के समीप धोका परिवार, मेघनगर कन्या शाला के समीप नीरज श्रीवास्तव व स्थानकवासी समाज, दशहरा मैदान पर राकेश लोढा परिवार, रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा समिति, बस स्टैंड पर भटेवरा एवं झामर परिवार, भंडारे चौराहे पर अशोक छाजेड़ परिवारों द्वरा निजी प्याऊ लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई जा रही है। एक गिलास पानी यदि किसी को पिलाया तो जीवन भर आपको पुण्य मिलेगा उसी कहावत को मेघनगर के समाज सेवी परिवार अंगीकार कर रहे है, जबकि नगर परिषद इस ओर उदासीन बनी हुई है।
)

27झाबुआ फोटो : समाजसेवी द्वारा सार्वजनिक प्याऊ
सरकारी सार्वजनिक प्याऊ बंद

Leave A Reply

Your email address will not be published.