बस की टक्कर हुआ बाइक सवार गम्भीर घायल

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर के पुलिस थाने के समीप पेट्रोल पंप के पास एक यात्री बस जो सूरत से चलकर कानपुर जा रही थी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस टक्कर में रिजवान पिता राजू कादरी गंभीर रूप से घायल  हो गया। घायल रिजवान को उपचार के लिए मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद उसे दाहोद गुजरात रेफर किया गया। बस यूूपी 93 एटी 9944 जो सूरत से कानपुर जा रही थी। फिलहाल बस चालक फरार है तथा बस को मेघनगर थाने में खड़ा कर दिया गया है तथा सभी यात्रियों को नीचे उतारा गया है एक यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र ने दूसरी बस के लिए मालिक को फोन लगाया। जब इस मामले का कवरेज करने गये मीडिया कर्मी ने एक निजी पेट्रोल पंप संचालक के पुत्र ने रोका हम आपको बता दे कि इस पेट्रोल पम्प पर आये दिन यह बसे डीजल भरवाती है तथा इस पेट्रोल पम्प मालिक का पुत्र अपना रोब व रसूख के चलते ऐसे मामलों में मीडिया को रोकने का प्रयास कर अपनी दबंगई दिखवाते हुवे इन बस संचालकों के पक्ष में बात करते नजर आते है जबकि आये दिन इन बसों से दुर्घटना होती आ रही है। मगर इनको क्याए इनको तो इनके धंधे से मतलब। फिलहाल कुछ भी हो मगर जिले के जिम्मेदार आरटीओ साहब ही इस और ध्यान नही दे रहे है तो दूसरे की बात क्या करे। क्योंकि ऐसी कई बसे है जो बिना परमिट के एक राज्य से दूसरे राज्य में दौड रही है। अगर इनकी जाच की जाये तो कई मामले उजागर होंगे। जनचर्चा में यह भी सामने आया है की ऐसे मामलों में पित दर्ज न हो इसके  लिए कई पीडि़त परिजनों के पास दलाल दौड़ लगा देते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.