भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर
मेघनगर में बरसों से अपनी बदहाली को लेकर आंसू बहा रहे पोस्टमार्टम घर की बरसो से सुध लेने वाला कोई नही है ।बताया जा रहा है की कई सालो से शव का पीएम इसी जगह पर किया जा रहा है किन्तु भू माफियाओ ने इस जमीन को भी नही छोड़ा जिसकी वजह से आज तक वहा नया पीएम रूम नहीं बन पाया।अगर भू माफिया का कहना की उक्त जमीन उसकी है तो इस बात की जाच करना भी अत्यंत जरूरी है की आखिर इस पीएम रूम का निर्माण कोन से साल मे हुआ था तथा उक्त जमीन कोन से साल मे भू माफिया के नाम पर हस्तांतरित हुई ताकि सारी हकीकत सामने आ सके ओर शव परीक्षण रूम का निर्माण वहा हो सके ऐसे में अब मुर्दा कोटड़ी का कायाकल्प करने की बजाय इस मुर्दा कोटड़ी का निर्माण मेघनगर के शासकीय अस्पताल में किया जाना सुनिश्चित किया गया जो सही नही है।जिला यूथ कांग्रेस आईटी एव सोशल मिडिया सेल झाबुआ के जिला उपाध्यक्ष शाहरुख खान ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर को एक आवेदन पत्र सोपा जिसमे पीएम रूम को पुनः रामदल अखाड़े के पीछे यथावत स्थान पर रखने की बात कही , ताकि अस्पताल प्रबंधन को असुविधा न हो।
)