लोहित झामर, मेघनगर
श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर पहुँची भारत की जनप्रिय गायक गीता रबारी को सुनने फुटतालाब में सोमवार रात इतनी भीड पहुँची की मैदान छोटा पड गया….स्थानीय लोगों के साथ राजस्थान के कुशलगढ़ गुजरात के दाहोद बड़ौदा और झाबुआ जिले के पेटलावद रायपुरिया थांदला राणापुर पड़ोसी जिले अलीराजपुर की से आयी भारी भीड ने आयोजन स्थल को खचाखच भर दिया आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य राजेश रिंकू जैन द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था बनाने के बाद बाद भी लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल सकी लोगों ने बहुत देर तक खड़े-खड़े ही गीता रबारी के गीतों को सुना और आयोजन की भव्यता देखकर गदगद दिखाई दिए।

Comments are closed.