Trending
- बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी परेशानी, पहले ही सोयाबीन की फसल हो चुकी है खराब
- प्रांतीय युवा चिंतन शिविर में शामिल होने भोपाल पहुंचे जिले के गायत्री परिजन
- 15 नवंबर को मनाया जाएगा जनजाति गौरव दिवस, बैठक में बनाई रूपरेखा
- पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन कर रहे वाहन को पकड़ा, दो गिरफ्तार
- संभाग स्तरीय को खो -खो खेल प्रतियोगिता का आयोजन फ्लावरलेट इंग्लिश एकेडमी स्कूल थांदला में हुआ
- कैबिनेट मंत्री ने छात्र-छात्राओं को 136 साइकिलों का वितरण किया
- पारंपरिक वेशभूषा में सजे लोक कलाकारों ने जब मंच पर अपनी प्रस्तुतियां दी
- नागर समाज द्वारा लाभ पंचमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया
- चंद्रशेखर आजाद नगर में पानी संकट गहराया, लोग हो रहे परेशान
- मिशन D3 को लेकर युवाओं ओर सरपंचों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
मेघनगर। मां की आराधना में आकर्षक रूप से सजे मध्यप्रदेश सबसे जीवंत और जनप्रिय आयोजन श्री वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब में तीसरे दिन पंडाल छोटा पड़ गया। जिले के झाबुआ, पेटलावद, थांदला, सारंगी, रामा के साथ साथ गुजरात के मध्यप्रदेश से लगे ग्रामों के लोग भी आ रहे हैं । शनिवार को आयोजन के प्रांरभिक समय से जुड़े परम पूज्य संत ध्यानयोगी उत्तम स्वामी, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भूपेंद्र आर्य, प्रदीप बस के मालिक प्रदीप जैन पहुंचे। उन्होने यहां मंदिर दर्शन कर मां की महाआरती भी की। इस अवसर पर प्रदेश के समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और परिवारों के साथ फुटतालाब के सरपंच बहादुर भाई, युवा समाजसेवी रिंकू जैन, जैकी जैन, प्रेमलता भट्ट, ललिया डामोर, विपणन संस्था के अध्यक्ष संजय श्रीवास, सहकार भारती के जिला अध्यक्ष गणेश प्रजापत, पप्पू भैया मित्र मंडल के सदस्य दिनेश बैरागी, आनंदीलाल पडियार, देवेंद्र जैन, सुभाष गेहलोत ने मंदिर के महंत मुकेशदास महाराज, पूज्य उत्तम स्वामी, रामदास त्यागी टाटवाले बाबा और माननीय अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर पूज्य उत्तम स्वामी ने अपने उद्बोधन में सुरेशचंद्र जैन की प्रशंसा का उनको प्रदेश का यशस्वी समाजसेवी और धर्म की संस्कृति को मजबूत करने वाला सकारात्मक संवाहक बताया। स्वामीजी ने मच ने प्रदेशवासियों को नवरात्री की बधाई देते हुए कान्हा रे थोड़ा प्यार दे, चरणों में स्थान दे भजन भी गाया।