मेघनगर से झाबुआ लाइव के लिऐ “भूपेंद्र बरमंडलिया” की रिपोर्ट ॥ मेघनगर में झाबुआ रोड पर स्थित बिजासन माता मंदिर पर प्रतीवर्सनुसार 11 वा विशाल सार्वजनिक प्राण प्रातीषठा महोत्सव आयोजन किया गया जिसमे गुजरात ‘मध्य प्रदेश’राजस्थान आदी श्रदालुओं ने हित्शा लिया शुक्रवार शाम 8 बजे महाआरती व्यस्थापक कनकमल जी हटीला द्वारा की गई उसके बाद नों कन्या महाप्रसादी ग्रहण कराइ गयी तत्पश्चात नगरवासियो ने महाप्रसदी का लाभ लिया गया उक्त कायर्क्रम को मुकेश सोलंकी . कालियाभई.हेमंत शर्मा. कनुभाई पटेल. रामचंद्र शर्मा. धर्मेन्द्र प्रजापत.वेस्ता भाई प्रजापत.भारत भाई दाहोद वाले . सकरा बामनिया. कीर्तन भाई नायक. शीतल भाई मिस्त्री . वर्दिचंद्र प्रजापत. शंकर दुलचन. पूनमचंद सोलंकी. विजय हटीला. सुनीता हटीला अजय हटीला मनीबाई हटीला अंकित हटीला आदि कार्यकर्त्ताओ ने सफल बनाया
Trending
- इंदरसिंह की चौकी में हर हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता” अभियान चलाया
- स्कूली विद्यार्थियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अब रात्रि में भी रहेगी चिकित्सकों की ड्यूटी, ग्रामीण हर्ष
- पिटोल के कन्या शिक्षा परिसर में सुविधाओं की कमी, विधायक ने किया दौरा
- ‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली
- थान्दला की बेटी अणु पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रगति जैन को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
- हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस ने भव्य तिरंगा वाहन रैली निकाली
- नानपुर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली, कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने किया नेतृत्व
- ग्राम पंचायत उमराली में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के तहत यात्रा निकाली
- बड़ी खट्टाली में तिरंगा यात्रा निकाली, उत्साह का माहौल नजर आया
Prev Post
Next Post