भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को के लिए वरदान साबित होने वाली केन्द्र की प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत ग्राम काजलीडूंगरी में सोमवार को नरपाल भारत गैस सर्विस एवं जिला जनपद सदस्य श्रीमती देवली श्याम ताहेड के हाथों गैस कनेक्शन हितग्राहियों को वितरित किए गए। उज्जवला गैस कनेक्शन पाकर ग्रामीण महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली जो देखते ही बनती है।धुआं और आंखों की जलन से मुक्ति दिलाने वाली केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के चालिश से अधिक कनेक्शन महिलाओं को वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कमलेश दातला, जिला महामंत्री श्याम ताहेड, सरपंच नाथू सिंह निनामा,मदरानी मंडल अध्यक्ष कमलेश मचार, प्रभारी कैलाश सहलोत,सह प्रभारी सेवा डामोर, रुमाल डामोर, प्रितेश डामोर, तोलिया डामोर,जेमा डामोर,सुसमाल भुरिया,राकेश डामोर,जोगा डामोर, मुन्ना डामोर, नरेश डामोर आदि सदस्य योजना हितग्राहियों के साथ उपस्थित रहे।
)