पोषण माह कार्यक्रम में किशोरियों को एनिमिया की जानकारी

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
गुजरपाड़ा रोड़ पर स्थित कन्या होस्टल पर गुरुवार को पोषण महा के अंतर्गत किशोरियों एनीमिया आरकेएसके-एफजीएआई दिवस का कार्यक्रम मनाया गया पोषण महा कार्यक्रम में यूनिसेफ के सीएफओ मध्यप्रदेश माइकल जुमा सहित आईसीडीएस के जिला अधिकारी रणजीत सिंग जमरा सहित पूरी टीम की मौजूदगी में पोषण महा कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित सीईएफओ मप्र माइकल जुमा के समक्ष कन्या होस्टल की बालिकाओं द्वारा एक नाटक के माध्यम से किशोरियों को पोषण एनीमिया की जानकारी दी गई और किशोरियों को एनीमिया नियंत्रण करने के लिए आयरन की गोली दीजाने की बात की ओर आयरन से भरपूर पोषण आहार खाने की सलाह दी गई। वही पोषण माह कार्यक्रम में उपस्थित सीएपओ मध्यप्रदेश जुमा ने होस्टल की बालिकाओं को संबोधित इंग्लिश दिया जिसके ट्रांसलेशन साथ मे आये भोपाल से सजंय सिंग ने किया और कहा कि बालिकाओं को कम उम्र में शादी नही करनी कम उम्र में शादी करने से बालिकाओं की जिंदगी खराब हो जाती अछि पढ़ाई करे पढ़ाई करने से अच्छी नौकरी करे और अपने गुरु व माता पिता का नाम रोशन करे। साथ मे उपस्थित मेघनगर जनपद की अध्यक्ष सुशीला प्रेम भाभोर ने होस्टल की बालिकाओं को संभोधित किया। इस अवसर पर बीपीएम मेघनगर, होस्टल संचालन सरोज मेडा, दीपिका मंडलोई काउंसलर ट्रेनर, ट्रेनर छाया पटेल, सुमित्रा मुणिया, ोनू गोवरिया, राजनारायण हटीला, रीटा और आशा सहयोगी यूनिसेफ की पूरी टीम व अधिकारी गण व पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.