पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता में ने अल्प प्रवास पर पहुंचे नगर कहा : कुछ ही दिनों की मेहमान है मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मध्य प्रदेश वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता अलीराजपुर में वैश्य महासम्मेलन में सम्मिलित होने पहुंचे। उमाशंकर गुप्ता झाबुआ के मेघनगर में अल्प प्रवास के दौरान मीडिया से मुखातिब हुए एवं वैश्य समाज की जानकारी देने के बढ़ते कदम एवं देश में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के लिए समाज में कई नित नए कार्य किए जा रहे हैं। श्री गुप्ता साथ साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने तीखे शब्दों में सरकार द्वारा की गई पूर्व पुलिस साप्ताहिक अवकाश घोषणा को कांग्रेस की विफलता बताया। उन्होंने कहा कि तबादलों को उद्योग बनाकर मुख्यमंत्री व सभी मंत्री कमाने में लगे हुए है। पुलिस प्रशासन के कार्यों में हस्तक्षेप करना कांग्रेस सरकार की आदत रही है यह धोखे से जीती हुई सरकार है व मध्य्प्रदेश में कांग्रेसी सरकार कुछ ही दिनों में उनके अंतर विग्रह के कारण गिर जाएगी। साथ ही कांग्रेस पार्टी को गिरोह की पार्टी भी बताया। कमलनाथ सरकार का तो वही हाल है जैसा कहा जाता है कि पूत के पांव तो पालने में दिखने लगते हैं। इस सरकार को छह माह सत्ता में आए हुए और उसने 281 करोड़ रुपये इक_ा कर दिल्ली भेज दिए। इस सरकार को किसानों का कर्ज माफ करना था, युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देना थाए, मगर नहीं दिया। बिजली बिल आधा करने की बात की थी मगर ज्यों का त्यों है। बिजली आपूर्ति जरूर हाफ कर दी। राज्य सरकार की नीतियों और पिछले दिनों आयकर विभाग के छापों का जिक्र करते हुए गुप्ता ने कहा कि इस सरकार ने छह माह में 281 करोड़ रुपये इक_ा कर भेजे हैं। इस सरकार को 180 माह सत्ता में रहना है। क्या करेंगे ये लोग, इसका भी हिसाब लगा लेना। दूसरी ओर मोदी सरकार की किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों को इसलिए नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि उसकी सूची भेजने की फुर्सत इस सरकार को नहीं है। गुप्ता ने कहा कि मध्यप्रदेश की यह कांग्रेस सरकार प्रदेश की जनता की भलाई के लिए नहीं बनी है। यह सरकार कांग्रेस के करप्शन का एटीएम है। मीडिया द्वारा जमीन डायवर्सन को लेकर किए गए सवाल पर भी उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास चाहती है लेकिन कांग्रेस खुद का विकास करती है। इस अवसर पर वैश्य समाज के प्रदेश महामंत्री महेश माहेश्वरी, धार संभागीय अध्यक्ष विनोद बाफना, सतीश अग्रवाल, मित्तल गर्ग एवं मेघनगर के मीडिया साथी उपस्थित रहे।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.