पांच दिनी योग शिविर का हुआ शुभारंभ, ग्रामीण ले रहे उत्साह के साथ भाग

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
ग्राम खालखंडवी में रविवार को प्रात: 5.30 से 7.30 बजे तक योग शिविर का हुआ। शुभारंभ पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आए हुए आचार्य विश्वामित्रार्य द्वारा किया जा रहा है। शिविर में तलवन्त परमार, बाबूसिंह मेडा खालखंडवी, कल्याण सिंह परमार आदि ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। आचार्यजी ने बताया कि योग प्राणायाम व्यायाम व आसनों के माध्यम से असाध्य रोगों को भी हम दूर कर सकते हैं, वहीं शाम को 6 बजे योग जागरण रैली भी निकाली गई जिसमें सभी ग्रामीण युवक-युवतियों के साथ बच्चों ने भाग लिया। योग में 80 लोगों ने योग व प्राणायाम किए। कार्यक्रम 5 दिनों तक चलेगा। कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग फलिए में आरोग्य सभा के माध्यम से इस क्षेत्र में मिलने वाली जड़ी बूटियों से इलाज किया जाएगा तथा स्वच्छता अभियान पौधारोपण एवं नशामुक्ति अभियान भी चलाया जाएगा। शिविर का समापन16 अगस्त को आयुष काम महायज्ञ के साथ किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.