परियोजना महिला बाल विकास सांकते को मिला इंदौर में सम्मान

0

मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
मेघनगर परियोजना महिला बाल विकास विभाग मेघनगर पर्यवेक्षक अर्चना सांकते को इंदौर में सम्मानित होने पर जिले में हर्ष है। इंदौर के आनन्द मोहन सभागृह में महिला बाल विकास विभाग द्वारा एक कार्यक्रम महिला दिवस पर आयोजित किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में जनक पलटा पदम भूषण डॉ. रचना दुबे, पार्षद ज्योति सोमर, बाबट मेडम, डॉ. मुक्ता जैन, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी राकेश वानखेड़े, संयुक्त संचालक राजेश मेहरा, उप संचालक मंजुला तिवारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा प्रथम पूज्य भगवान गणेश की वंदना से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई तथा पुष्पमालाओं से अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों के उद्बोधन ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं में जोश भर दिया। कार्यक्रम में सशक्त महिलाओं का सम्मान किया। इस कड़ी में मुख्य अतिथि द्वारा पर्यवेक्षक मेघनगर अर्चना सांकते द्वारा मातृत्व वंदना योजना में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेघनगर परियोजना अधिकारी लीला परमार, सुपरवाईजर सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी। इस अवसर पर अर्चना सांकते ने कहा कि यह मेरा सम्मान नही मेरी कार्यकर्ताओं का सम्मान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.