तंबाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाल बताए ताम्बकू के दुष्परिणाम

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
तंबाकू निषेध दिवस पर मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वरा शुक्रवार को जागरूकता रैली मेघनगर में निकाली गई। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ सेलक्षी वर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाई।रैली में जागरूकता नारे भी लगे जसमे मुख्य रूप से तंबाकू की आदत मौत का दावत,जिंदगी चुनो तम्बाकू नहीं, तंबाकू की आदत कैंसर का दावत, जैसे नारे रैली में लगे।रैली उपरांत डॉ वर्मा ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में आगाह किया। बताया कि तंबाकू के सेवन से देश में रोजाना 2200 से अधिक व्यक्तियों की मौत होती है। बीसीएम किरण पाटीदार ने बताया कि तंबाकू के प्रभावों को देखते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय तंबाकू उत्पाद बेचना, बगैर सचित्र चेतावनी के तंबाकू उत्पाद बेचना कानून के विरुद्ध है। विश्व तम्बाकू दिवस 31 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेघनगर द्वारा नगरवासियों को तंबाकू से होने वाले रोगों के बारे में बताया गया। लोगों के तंबाकू का सेवन ना करने के बारे में समझाया गया। इसके लिए रैली निकालकर सभी को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर शेलेक्सी वर्मा, बीपीएम अनिल बिलवाल, बीसीएम किरण पाटीदार, बीईई अभिषेक बिलवाल, बसंत मोरी, हितेश चौहान, विनित सिंगार, प्रकाश मुणीया, दीपिका परमार, कैलाश मुणिया, अनिता मोटवानी, हिना कटारा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी व आरकेएम के कार्यक्रम के काउंसलर दीपिका मंडलोई के साथ साथिया आशा कार्यक्रम आशा सहयोगीएएमिनेम आदि लोग उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.