डीजे पर महरबा मुस्तुफा की नाते पढ़ मनाया ईद मीलादुन्नबी का पर्व

0

100_2975झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
अमन शांति एवं भाई चारे के दूत इस्लाम धर्म के अव्वल व आखरी नवी पैगंबर हजतर मोहम्मद स. अ. व.की पैदाइश 12 रबीउल अववल ईद मिलादुनबी पर सोमवार को जुलूस निकाला गया जसमें बड़े व बच्चो सहित बुजुर्गो ने एक साथ भाग लिया आका की आमद की तैयारी चांद दिखते ही शुरू हो गई थी। नगर के मुस्लिम बस्तियों में तरह तरह के धार्मिक झंडे व अन्य प्रकार की विद्युत सज्जा की गई थी। जुलूस की शुरूआत सुन्नत जमात के सदर वाहिद खान बाबा के यहां से अभी अगवाई में की गई। जुलुस प्रात: सुबह 9.30 बजे निकला गया। उक्त जुलुस मय डीजे पर नातों रसूल पर युवाओं ने पढ़ा। इस दौरान सोना आया सोना आया सरकार की आमद मरहबा आए हुजूर पर युवाओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा था। साथ ही नन्हे नन्हे बच्चे अपने हाथो में धार्मिक झंडे लिए हुए धार्मिक नारे लगाते नजर आ रहे थे। कमेटी के सदस्य जियाउलहक कादरी ने बताया कि जुलूस की शुरुआत छोटी मस्जिद से होकर भंडारी चौराहो से सांई चौराहा होकर आजाद चौक व सैलानीपुरा होकर नयापुरा पुन: छोटी मस्जिद पर जुलूस का समापन किया गया, जहां आका की शान में सलाम पेश किया गया। उसके बाद सामाजिक लंगर का आयोजन किया गया।
यहां यहां हुआ स्वागत – जुुलूस में शामिल हाजियों व बुजुर्गो का सम्मान सलीम जामदार द्वारा फुलो की माला पहनाकर किया गया। जिसमे सदर वाहिद बाबा, हाजी मुस्तफा कादरी व हाजी इसा चाचा शैरानी, सैयद मुबारिक अली, नत्थे खान, बदरूद्दीन भाई कुरैशी, मुन्ना भाई कुरैशी का इस्तकबाल किया गया। साथ ही जुलूस में शामिल युवाओं द्वारा पुष्प बरसाकर स्वागत किया गया। इसी के साथ ही सैलानीपुरा में युवाओं द्वारा जुलूस का इस्तकबाल मिठाई बांटकर किया व कुम्हार मोहल्ले में कादरी परिवार द्वारा फुल बरसाकर इस्तकबाल किया गया। वही नयापुरा में रेखा आपा द्वारा फुलो से इस्तकबाल किया गया तथा मुजफ्फर भाई द्वारा तबर्रुक बांटकर इस्तकबाल किया गया। इस अवसर पर कमेटी के सदस्य नूर बाबा, फारूख भाई मनिहार, रोशन खां, कयुम खां, हसन खा, सद्दाम खान, अमानत खां, कादर खां, शाहरूख खान, मकलु भाई, सादिक भाई, साजिद भाई, सैयद, यासिन सैयद, शेरू खान, नहार खान, इरशाद भाई, बंटू भैया, अमद ड्राइवर, कलीम कादरी, अलीम कादरी, मोईन कादरी, सलीम कादरी, वसिम पठान, फिरोज भाई ड्रायवर, शेपू भाई ड्रायवर, जावेद कुरैशी, सर्दी भाई, लालु भाई, जब्बार भाई, अयुब भाई ड्रायवर, नसीर शेख, साकिर शेख, अलताफ शेख, बबला मामु, मकसुद मकरानी, महमूद भाई, नसरू चाचा, इब्राहिम शैरानी सहित रंभापुर से भी समाजजन शामिल हुए जिसमें युसूफ भाई, आमी भाई मौलाना, काला भाई, सलीम भाई, अमजद भाई, अफजल भाई आदि समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में इरफान भाई शैरानी व समसु भाई मकरानी का विषेश सहयोग रहा। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के माकुल इंतजाम किए गए थेे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.