ठेकेदार की मनमानी से नहीं पहुंच रहा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण आहार

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया, मेघनगर –

मेघनगर ही नही आसपास के ग्रामीण इलाको मदरानी ,मांडली ,पीपलखूटा रम्भापुर , सहित आसपास के इलाको में पोषण आहार  आंगनवाड़ी केन्द्रों पर नही पहुच रहा है ! इस की वजह से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है, जबकि सरकार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र तक पोषण आहार भेजने की व्यस्था की गई है मगर उसके उलट ठेकेदार की मनमानी के चलते  आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ को अपनी जेब की राशी से पोषण आहार उठाकर केंद्र तक ले जाना पड़ रहा है इस मामले में  आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा नाम न छापने की शर्त पर बताया की ठेकेदार प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण आहार न डालते हुवे ! किसी भी एक आगनवाड़ी पर सबका डाल जाता है ! तथा वहा से हम अपना अपना पोषणाहार अपने केंद्र तक टेम्पो से ले जाते है जिसके लिए हमे 150 से 200 रुपये टेम्पो वाले को देना पड़ते है ! इस तरह साल भर में हजारो रुपये पोषण आहार के परिवहन में चले जाते है । इतना ही नही पोषण आहार डालने के लिए ठेकेदार के कर्मचारी भी राशी की मांग करते है तथा उन्हें 100 रुपये देना पड़ते है।वर्ना पोषण आहार का बेग कम डालते है यह सिलसिला पिछले कई महीनो से चल रहा है। मगर जिम्मेदार अधिकारी को जब भी अवगत करवाया गया उन्होंने सिफ नोटिस जारी करने की बात करी मगर आज दिनाक तक नोटिस जारी नही किया और नही ठेकेदार का ठेका निरस्त किया गया। क्योकि ठेकेदार का जब ठेका होता है उसमे साफ़ शब्दों में शर्ते लिखी हुई है ठेकेदार द्वारा शर्तो का खुला उल्लघन किया जा रहा है मगर अधिकारी जाने क्यों ठेकेदार का ठेका निरस्त करने से घबरा रहे है । इस बात से तो ऐसा प्रतीत होता है की कही न कही इसके लिए अधिकारी भी जिम्मेदार है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.