ज्ञान का दीप जलाने लगी बेटियां, अब तो श्री राम कथा भी कर आने लगी बेटियां

0

श्री राम कथा के दौरान विराट कवि सम्मेलन संपन्न
भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
दशहरे मैदान में चल रही रामकथा के दौरान सोमवार को विराट कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें क्षेत्रए जिले व प्रदेश के कवियों ने हास्य, व्यंग्य, अध्यात्म व देशभक्ति की कविता की ऐसी महफिल जमाई जो देर रात तक चली। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के चित्र पर साईं मंदिर समिति की महिला व जय माता दी ग्रुप के सदस्य चंदनबाला शर्मा, संध्या बैरागी, रश्मि शर्मा, माही बसेर, प्रियंका भानपुरिया, मेघा भानपुरिया, प्रिया जैन आदि द्वारा किया गया। श्री राम कथा के आयोजन समिति कि अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के सूत्रधार निसार पठान ने सभी कवियों से परिचय कराया व सर्वप्रथम शोनल जैन ने शारदा वंदना से अपनी मधुर आवाज में की। कविता का पाठ करते हुए शोनल जैन ने युवाओं को गुदगुदाया व बेटी की कविता पर सभी से आशीर्वाद भी पाया। नगर के ओजस्वी कवि निसार पठान ने देशभक्ति-ज्ञान का दीप जलाने लगी बेटियां,संस्कारवान वर्तमान को बनाने लगी बेटियां, हो रहे पतन जब विचारों का तो श्री राम कथा कराने लगी बेटियां,से खूब दाद बटोरी। कुमारसंभव ने प्यार में मोहब्बत की बात इन शब्दों में कि इस धरा से चला आसमान तक गए हमसे मत पूछिए हम कहां तक गए युवाओं पर अमिट छाप छोड़े संचालन कर रहे सतीश सागर उज्जैन में हर रस में अपने काव्य के तेवर दिखाए। मैं लिखूंगा मातृभूमि के सम्मान के लिए मैं लिखूंगा जय जवान जय किसान के लिए मैं लिखूंगा सदा हिंदुस्तान के लिए अपने गीत से समापन किया पंडित अशोक शर्मा नागदा मन कुमार नेहा से फुलझड़ी ओर से सभी को गुदगुदाया। आज के युवा कवि सांवेर के शुभम स्वराज ने नारियों में मां चंडी मां भवानी को जगाया है। कार्यक्रम को सफल बनाने में साईं महिला मित्र मंडल, जय माता दी ग्रुप, पत्रकार संघ मेघनगर, रोटरी क्लब अपना मेघनगर आदि के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विमल जैन, राजेश बैरागी,वेदप्रकाश बसेर, प्रितेश भानपुरिया, सुमित जैन, राकेश शर्मा, मदन संघवी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम की शुरुआत मदन संघवी व राकेश शर्मा द्वारा की गई व आभार सुमित जैन द्वारा माना गया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.