जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने किसानों को वितरित किए एटीएम कार्ड

0

भूपेंद्र बरमडंलिया, मेघनगर
तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूरी आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मदरानी में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बैंक संचालक संजय श्रीवास, सहकार भारती के जिलाायक्ष गणेश प्रजापत, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था  अध्यक्ष रलिया पारगी, मदरानी के अध्यक्ष चैनसिंह डामोर के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात संस्था के प्रबंधक मानसिंह वसुनिया द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया श्रीवास ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की कई योजनाएं चालू की है जिसमें उनको लाभ लेना चाहिए जो किसान समाधान योजना में मूल से आधा पैसा जमा कर देंगे, उसका ब्याज माफ हो जाएगा। इसके चलते मदरानी ग्राम के जो कालातीत किसान 493 में से 330 किसानों की सहमति जताई गई है लोगों ने शिविर में पैसा जमा करना प्रारंभ कर दिया है जिससे बैंक वसूली होगी सहकार भारती के जिलाध्यक्ष गणेश प्रजापति ने कहा कि किसानों को बैंक के चक्कर लगाना नहीं पड़ेंगे। कार्ड से समय-समय पर पैसा निकाला जाएगा। कार्यक्रम में मदरानी आदिम जाति के संचालक बोधरा पेमा उपाध्यक्ष, सोनी नारू, बाबू शेरसिंह,, भूरा कलजी, रुमाल मानसिंह तौलिया, देता, मंजू, लालू, मोहनभाई अमलियार, सरपंच जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मानसिंह वसुनिया द्वारा एवं आभार विक्रम वैरागी द्वारा माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.