चैत्र नवरात्रि मंदिर पर मनमोहक सजा मां का दरबार, मां की भक्ति में डूबे ग्रामीण जन

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
हिंदू समाज में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है। रंभापुर के दशहरा मैदान के समीप आशापुरा मंदिर समिति के अनुसार इस वर्ष माताजी के मंदिर को विशेष डेकोरेशन व साज. सज्जा कर लाइट डेकोरेशन से पूरे पंडाल को सजाया गया है व रतलाम के गरबा गायकों द्वारा प्रतिदिन आर्केस्ट्रा पर एक से बढक़र एक गरबा गायन की प्रस्तुति दी जाती है। जिसमें नगर एवं आसपास की मां भक्तों गरबा खेल कर चैत्र नवरात्रि की मां की भक्ति में जुड़ रहे हैं मंदिर पर माता की पूजा.अर्चना के लिए आने वाले भक्तों को कोई परेशानी न हो, इसके देखते हुए बैरिकेड्स व पुलिस सुरक्षा भी की गई है। साथ ही मंदिरों की साफ-सफाई भी मंदिर समिति द्वारा विशेष देखी जा रही है। आशापुरा मंदिर के पंडित हेमंत बेरागी में सभी मां भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में गरबा खेलने व मां दर्शन हेतु अधिक से अधिक संख्या में पधारने के लिए निवेदन किया है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.