ग्रामीण अंचल में कबड्डी प्रतियोगिता में पहुंचे गुजरात-राजस्थान राज्य की टीमें

0

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर से महज तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम खच्चरटोड़ी में आयोजक हनुमान मोहल्ला समिति द्वारा प्रथम कबड्डी प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में अंचलों सहित समीप राजस्थान-गुजरात राज्य से 12 टीम ने भाग लिया जिसमें प्रथम दिन 12 टीम द्वारा कबड्डी खेली गई। दूसरे दिन जो 6 टीम विजेता रही उन छह टीमो के बीच सेमीफाइल खेला गया। जिसमे विजेता रही तीन टीमो को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। कबड्डी टूर्नामेंट में जितने वाली विजेता रही टीम के लिए प्रथम पुरस्कार 11111 रुपए और सेंकड स्थान 5555 रुपए और तृतीय पुरस्कार 2100 रखा गया। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत खच्चरटोड़ी के सरपंच पति प्रदीप गणावा द्वारा जितने वाली टीम को प्रथम पुरस्कार 11,111 रुपए दिया गया। वही द्वितीय स्थान वाली टीम को 5555 का पुरस्कार शंकरलाल जामुनिया व भारत सिंह हरवाल की ओर से सौंपा गया। इसी के साथ तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए ओमप्रकाश बैरागी की ओर से दिया गया। वही कबड्डी टूर्नामेंट में विजेता टीम को फास्ट-सेकंड और थर्ड विजेता टीम को ट्राफी (पत्रकार) दशरथ सिंह कट्टा व भूपेन्द्र बरमंडलिया की ओर से दी गई। कबड्डी आयोजन में पहले दिन में समाज वरिष्ठ भोंडा नानोलिया (पटेल) व सरपंच पति प्रदीप गणावा, गणपतलाल क_ा, गरवर नानोलिया, बाबूलाल क_ा, रमणलाल हरवाल, ईश्वर बरमण्डलिया और गुजरात से आये रमेश पेन्टर, मुकेश जाटव, डॉक्टर मेहन्द्र सलानिया तो वही पास में ही गांव के वरिष्ठ लबाना समाज के व ग्राम पंचायत के उपसरपंच अमरसिंह साबलिया द्वारा फीता काट कर कबड्डी टूनामेंट आयोजन का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियो का व मुख्य अतिथियों का फूल माला पहना कर आयोजको द्वारा गर्म जोशी से स्वागत किया। वही कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक वीरसिंह भूरिया, प्रताप बारिया, गोविंद बर्मन, बाबुलाल बर्मन, मांगीलाल नानोलिया, सोहनलाल क_ा, प्रदीप नानोलिया, हरीश हरवाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे। उनका भी स्वागत आयोजको द्वारा किया गया। आयोजक समिति मे दिनेश जामुनिया, चन्दू लाल हरवाल, सुरेन्द्र क_ा, महेन्द्र हरवाल, अमित क_ा, विनोद क_ा, अमृत नानोलिया, हरीश क_ा, शीतल हरवाल, तरुण क_ा, संजय मेड़ा, धीरज जामुनिया का सहयोग सराहनीय रहा।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.