पुलिस ने पिक-अप वाहन को चेकिंग के लिए रोका तो चालक वाहन छोड़कर भागा, मिला शराब का जखीरा

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
चंद्रशेखर आजाद नगर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली बरझर पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने गत रात गश्त के दौरान एक पिक-अप को चेक के लिए रोका तो ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला इसके बाद पुलिस ने उसमें अवैध रूप से शराब भरी मिली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन जीजे 20 एक्स 0423 मे अवैध रूप से रायल नाईट 108 पेटी, चंडीगढ़ 72 पैटी, माऊन की 27 पेटी भरी थी जो कुल 207 पेटी अवैध पाई गई। चौकी प्रभारी भीमसिंह सिसौदिया ने बताया कि रात गश्त के बाद सवेरे 5 बजे जब पुलिस कर्मी लौट रहे थे तब एक पिकअप वाहन को संदेह के चलते रोका। वाहन को रोकते ही वाहन चालक गाडी छोड फरार हो गया। चेक करने पर शराब से भरी पिकअप मे से 207 पेटी विभिन्न प्रकार की पाई गई जिसे मामला दर्ज कर लिया गया है।

इन सड़कों से होकर अक्सर गुजरते हैं वाहन-
चशे आजाद नगर थाना क्षेत्र से अवैध शराब माफिया वाहनो से गुजरात राज्य मे सप्लाई करते है। सेजावाडा से गरबाडा,बरझर से मंडोर व रिंगोल से गागंडी सड़क मार्ग से बेखौफ शराब के वाहन गुजरते है। आजाद नगर थाना क्षेत्र मे सालभर के अन्तराल के बाद बरझर पुलिस चौकी पर सबसे बडी कार्रवाई चौकी प्रभारी के नेतृत्व में की गई है। इससे पहले विधानसभा चुनाव मे सेजावाडा मे शराब से भरी दो पिकअप वाहन का पीछा कर जनपद स्तर की फ्लाइंग अफसर ने वाहन पकड कर सेजावाडा पुलिस चौकी पर खड़े किए थे।
)