कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सैनेटाइजर स्टैंड-बॉटल का किया वितरण

0

का भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर

रंभापुर;-रोटरी क्लब अपना मेघनगर के के तत्वाधान में रंभापुर में सैनिटाइजर स्टैंड बोटल युक्त का वितरण किया गया जो कि करोना महामारी को देखते हुए इसके बचाव के लिए यह निम्न स्थानों पर प्रदान किया गया ! स्थानीय पुलिस चौकी रंभापुर हरीसिह चूंडावत, खतेडिया मेडिकल स्टोर डाक्टर बसंत सिंह खतेडिया,स्थानीय कुंथूनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर अध्यक्ष चन्दरशेखर जैन,मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक- सहायक प्रबन्धक श्री मनजीत मीणा को गुरुवार को प्रातः 10 बजे प्रदान की गई इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री ने बैंक शाखा में पुलिस चौकी पर अपने विचार रखें कि रोटरी हमेशा सेवा त्याग के लिए 24 घंटे कार्य करती है हम आपको सैनिटाइजर स्टैंड बोटल युक्त प्रदान कर रहे हैं आप जो भी ग्राहक या रिपोर्ट दर्ज कराने आए पहले आप हाथ धुलवाए उसके बाद ही अंदर प्रवेश दे ! इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष पंकज रांका एवं सचिव राजेश भंडारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप मास्क पहन कर एवं सोसल डिस्टेंस का पालन करें एवं अति आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले एवं घर आने पर आप सैनिटाइजर का उपयोग करके है प्रवेश करे एवं रोटरी में सेवा की भावना को देखते हुए हम परोपकार का ही काम करना हे एवं हमारा लक्ष्य मानव सेवा ,मुक पशुओं की सेवा करके है रोटरी के कार्यों को सफल करे इस अवसर पर रोटेरियन मांगीलाल जी नायक, महेंद्र गुप्ता , महेन्द्र सोलंकी, अभय जैन, डाक्टर खतेडीया, प्रवीण कठोटा,पत्रकार भुपेन्द्र बरमण्डलिया,ब्रजेश हाड़ा, आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश जी ने एवं आभार पंकज रांका ने माना!

Leave A Reply

Your email address will not be published.