आचार्य नित्यसेन सूरीश्वर ने किया नि:शुल्क रोटरी शिविर का उद्घाटन, शिविर में 477 मरीज का किया उपचार

0

झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
रोटरी क्लब अपना मेघनगर व डॉ. अमित पंवार द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेदिक चर्म रोग शिविर पडवाल क्लिनिक के समीप आयोजित किया गया। उक्त रोटरी नि:शुल्क शिविर का उद्घाटन प्रात: 9.30 बजे जैन मुनि आचार्य सम्राट नित्यसेन सूरीश्वर मसा के पुण्य हाथों से किया गया। शिविर में कितनी भी पुरानी से पुरानी दाद, खाज,फोड़ा, फुंसी, खुजली, सफेद दाग और भी कई गंभीर बीमारियों के रोग का उपचार व नि:शुल्क दवाई आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाई मरीजों को नि:शुल्क रूप से वितरित कर किया गया। सभी मरीजों का उपचार डॉ अमित पवार ने मेहनत एवं लगन के साथ किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के एजी बहादुर सिंह हाडा, संरक्षक भरत मिस्त्री, विनोद बाफना, रोटरी क्लब अपना मेघनगर अध्यक्ष मांगीलाल नायक, सचिव कयूम खान, मनीष सोनी, डॉ किशोर, महेश प्रजापत, मुकुल मकवाना, निलेश भानपुरिया, राजेश भंडारी, सुमित मूथा, पंकज रांका, रुपेंद्र राठौर, संजय गुप्ता, बृजेंद्र नायक आदि रोटेरियन में सुबह से शाम तक आने वाले मरीजों को आथित्य सत्कार बैठक व्यवस्था चाय एवं पानी की व्यवस्था कर संतोषप्रद पंजीयन कर उपचार व्यवस्था बनाए रखी। उक्त शिविर में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि नगर व जिले के साथ-साथ आसपास के राज्य गुजरात एवं राजस्थान के मरीज भी अपना उपचार करवाने पहुंचे। जल्द ही रोटरी क्लब अपना कृत्रिम हाथ एवं घुटने का ऑपरेशन संबंधित शिविर का महाआयोजन सेवा के प्रकल्प के माध्यम से किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.