आखिर कब सुधरेगी स्टीट लाइट ; रात को वार्ड में अंधरा रहने से बड़ा चोरी का भय

0

भूपेंद्र बरमण्डलिया@मेघनगर

 मेघनगर ग्राम पंचायत का तमगा नगर परिषद ने हासिल कर लिया। नगर वासियो को आस थी कि नगर परिषद बनने के बाद नगर में स्वच्छता , पानी , स्ट्रीट लाइट को लेकर कोई परेशानी नही आएगी ।मगर नगर वासियो का यह सपना पूरा नही हो सका ।फिलहाल नगर में सफाई व्यवस्था तो सुचारू रूप से की जा रही है वह तारीफे काबिल है। मगर नगर के वार्ड 6 में काफी लंबे समय से स्ट्रीट लाइट बन्द है जिसको लेकर कई बार नगर परिषद के जिम्मेदारों को अवगत करवाया गया मगर आज तक कोई सुनवाई नही हुई । वार्ड क्रमांक 6 में स्ट्रीट लाइट बन्द होने की वजह से अंधेरा पसरा रहता है।

*कई बार की टयूब लाइट व हेलोजन लगाने की मांग*

वार्ड नम्बर 6 के रहवासियों का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार नगर परिषद अधिकारियों को इस मामले से अवगत करवाया गया। मगर न ट्यूब लाइट लगी और नना ही हेलोजन।,ऐसे में वार्ड वासी अपनी परेशानी कहे तो किससे यहा तो न कोई देखने वाला और नही कोई सुनने वाला। वही कई जगह ऐसी स्थिति है कि दिन में भी स्ट्रीट लाइट चालू रहती है लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों का क्या जनता जो टैक्स भर रही है उसका आखिर अधिकारी महत्व क्यों नहीं समझ रहे हैं कब जागेगा प्रशासन यह बड़ा सवाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.