अमानक स्तर की खाद्य सामग्री बेचने वालों पर कार्रवाई : खाद्य विभाग ने नकली वनस्पति-घी, बेकरी आइटम व तेल के सेंपल को जांच के लिए भेजा

0

भूपेंद्र बरमडंलिया मेघमगर 

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट की मंशा व झाबुआ जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा के आदेश पर झाबुआ खाद्य एवं औषधि विभाग टीम में मेघनगर के शनीराज किराना दुकान एजेंसी पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान खाद्य सामग्री एक्सपायर डेट माल के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया। गौरतलब है कि आदिवासी अंचल झाबुआ के ग्रामीण इलाकों में लगातार गुणवत्ता विहीन खाद्य सामग्री को खपाया जा रहा है जिसके बाद प्रशासन की यह कार्रवाई शुरूह हुई। स्थानीय रहवासियों के स्वास्थ का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। शासन प्रशासन इसको ध्यान में रखते हुए शुद्ध पर युद्ध अभियान मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांव कस्बे और कोने कोने में चला रखा है। खाद्य एवं औषधि विभाग के सहायक इंस्पेक्टर पंकज अंचल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को इस दौरान मेघनगर बस स्टैंड पर स्थित शनी राज किराना पर छापामार कार्रवाई की गई। जहां खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने वनस्पति घी तेल एवं बेकरी आइटम के कई सैंपल लेकर उन्हें सील बंद कर भोपाल जांच के लिए लेब में भेजा तो वही बहुत से खाद्य सामग्री को टिनचिंग ग्राउंड में जाकर नस्तीबंद किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.