अमरनाथ यात्रा के लिए 50 यात्रियों का जत्था 46 दिन की धार्मिक यात्रा पर हुआ रवाना

0

भूपेंद्र बरमंडलिया मेघनगर

धार्मिक आस्था के लिये बाबा बर्फानी के नाम से विश्व प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की अमरनाथ यात्रा आगामी 1 जुलाई से शुरू होने वाली है, इस यात्रा के लिये भोले भक्त बहुत समय पहले ही अपनी यात्रा के लिये पंजीयन करवा लेते है। इस प्रसिद्ध यात्रा के लिये वनांचल झाबुआ से गोविंद भाई पंवार के नेतृत्व में 38 यात्री वही मेघनगर व आसपास के यात्री इस तरह कुल 50 यात्रियों का पहला जत्था मेघनगर से जम्बुतवी सुपरा फास्ट ट्रेन से रवाना हुआ। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई सोमवार से शुरू होकर 15 अगस्त तक 46 दिन तक चलेगी। सभी यात्री अमरनाथ यात्रा के बाद मॉ वैष्णव देवी की यात्रा भी करेंगे। वही समय के अनुसार अनेक तीर्थ ज्वालाजी, गोल्डन टेम्पल अमृतसर, वाघा बॉर्डर, लेह लद्दाख, श्रीनगर के मनोरम स्थल, गुलमर्ग, सोनमर्ग के दर्शन भी करेंगे। उक्त यात्रा में जाने वालों कनीराम गोयल ,कमला गोयल, पूनी बाई राठौड़ नानी बाई, सविता बढ़िया, बसंती बाई, हरजी चौहान,बसंती सिसोदिया, नितेश राठौर, मीना राठौर,अशोक गेहलोद,सुरेश। राठौड़,गोविंद सिंह पवार,प्रकाश राठौड़,मनोज वर्मा,सुरेश राठौड़,नरेन्द्र सोनी,घमसाम पटेल,दिनेश राठौड़,कुलदीप वर्मा,दीपक गुप्ता,लाफु वसुनिया,गणेश यादव,प्रकाश मिश्रा, नरसिंह ,भूरी बाई, कोमल पटेल, सुजान राठौड़, लक्ष्मी राठौड़, आदि यात्रा का लाभार्थी है

लगातार 20 से ज्यादा बार कर चुके गोविंद भाई – भोले भंडारा परिवार के भी अहम सदस्य

झाबुआ के गोविंद भाई पंवार इस धार्मिक यात्रा को 20 से ज्यादा बार पूर्ण कर चुके है। वे हर बार पहले जत्थे में अपने साथ वनांचल के अनेक भोले भक्तों को यात्रा करवाते है। आपको बता दे गोविंद भाई भोले भण्डारा परिवार दाहोद के अहम सदस्य भी है जो विगत 20 वर्षों से अमरनाथ यात्रियों के लिये चंदनवाड़ी में लंगर लगाते हुए 24 घण्टे निःशुल्क चाय-नाश्ते भोजन की व्यवस्था करता आ रहा है। सभी यात्रियों की मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएं देने के लिये थान्दला अमरनाथ यात्रा समिति के श्रीमंत अरोड़ा, मनोज उपाध्याय, आत्माराम शर्मा, सुधीर शर्मा, पवन नाहर, राजु धानक, रहीम शेरनी, भूपेंद्र बरमण्डलिया सहित अनेक सदस्यों ने मेघनगर स्टेशन पर पहुँच कर सभी अमरनाथ यात्रियों को पुष्पमाला पहनाकर, मस्तक पर तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया। इस बार यात्रा में पुरुषों के साथ महिला यात्रियों की संख्या भी थी। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने कहा कि वनांचल से जो भी यात्री पहली बार अमरनाथ यात्रा पर जा रहे है वे यात्री यात्रा के दौरान गर्म कपड़े और इनर व रेनकोट जरूर लेकर जाएं। चिकित्सक की सलाह पर ली गई आवश्यक दवाएं भी लेकर जाएं। यात्रा के दौरान अपना सामान वाटरप्रूफ बेग में रखकर ही ले जाये। महिलाएं साड़ी के बजाय सूट में ज्यादा सुविधाजनक रहेगी वही यात्रा के दौरान हल्का भोजन जरूर करके ही यात्रा करें।

)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.