मेघेश्वर महादेव मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव संपन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाआरती व प्रसादी का लिया लाभ

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर

प्रतिवर्ष अनुसार लाभ पंचमी के अवसर पर मेघेश्वर महादेव मंदिर महंत 108 बद्री दास महाराज के तत्वाधान में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के भक्तों ने अपने घर में निर्मित विविध प्रकार के पकवान भगवान राम लखन सीता के मंदिर में अर्पित कर 56 भोग लगाया। अन्नकूट महोत्सव के विशेष दिन भगवान राम लखन सीता का आकर्षक श्रृंगार मंदिर के पुजारी बलराम दास एवं भक्त सुशील सोनी द्वारा किया गया। मन मोह लेने वाला आकर्षक श्रंगार भक्तों को खूब रास आया एवं सैकड़ो की संख्या में भक्त दोपहर 12 बजे आयोजित महाआरती का लाभ लेने पहुंचे।

भगवान राम लखन सीता दरबार की महाआरती में सामूहिक रूप से सभी में आरती का लाभ लिया। उक्त भंडारे में नगर के भक्तों का आपसी सहयोग रहा जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने अन्नकूट की महा प्रसादी ग्रहण की। मंदिर के महंत बद्री दास महाराज ने बताया कि कोरोना काल के चलते शासन की गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखते हुए आयोजन संपन्न हुआ। भगवान जल्द इस कोरोना की बीमारी को खत्म करेगा। 2021 भक्ति एवं शक्ति के लिए जाना जाएगा।