लोहित झामर, मेघनगर
अहंकार रहित जीवन जिये किसी को कष्ट दिए बिना जिये अहंकारी व्यक्ति का पतन हो जाता है भगवान संतो और अपने श्रेष्ठ भक्तो के लिएँ वैकुंठ को छोडकर आ जाते है भगवान नरसी की कथा यही प्रमाणित करती है यदि आपको अपने इश्वर पर विश्वास है उनके भजनों को उनके सत्संगों को अगर आप अपने जीवन में कष्ट को सहने के बाद भी करते रहते हैं तो ईश्वर आपकी सहायता के लिए सदैव पहुँचते हैँ….।

Comments are closed.