जयंतसेन सुरीश्वर मसा के 89वें जन्मदिवस पर घोंसलिया स्थित बालक छात्रावास में बालको को भोजन प्रसादी कराई

0

मेघनगर। जनजातीय सशक्तिकरण केंद्र बड़ा घोसलिया में सेवा भारती द्वारा संचालित प्रकल्प पर कई प्रकार के कार्य किए जाते है। जिसमें की 50 गायों की प्रस्थावित गौशाला, 50 बालको का छात्रवास एवं जनजातीय युवाओ के लिए स्किल डेवलपमेंट के कार्य एवं प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है । 

इस सब कार्यों को समाज के सहयोग से ही संचालित किया जाता है समय समय पर सज्जन शक्ति अपने अपने मंगल निधि एवम् मोक्ष निधि के रुप में  सेवा भारती को सहयोग प्रदान करते है इसी  कड़ी में रूपेश पोरवाल उमेश  पींचा, रमन मुथा, संदीप लौढा, रविंद्र मोदी, निर्मल भंडारी, प्रासु लूणावत पूर्णिमा, रूपेश पोरवाल, किरण, नीतेश पोरवाल,  मति निशा, उमेश पीचा ने जिनशासन सिरताज आस्था के अरिहंत पुण्य सम्राट पूज्य गुरुदेव श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वर  महाराज साहब के 89 वे जन्मदिवस पर घोंसलिया स्थित बालक छात्रावास को बालको को भोजन प्रसादी करवाई गई। सेवा भारती झाबुआ उपरोक्त समस्त भक्त महानुभावों की आध्यात्मिक उन्नति करती है एवं इस सहयोग कार्य का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करती।है  इस पूरे आयोजन के व्यवस्थापक श्री रूपेश जी पोरवाल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.